[ad_1]
<p style="text-align: justify;">मोबाइल यूजर्स को जल्द ही स्पैम कॉल से मुक्ति मिल सकती है. अब उन्हें कॉलर का नाम जानने के लिए ट्रूकॉलर जैसी थर्ड-पार्टी ऐप्स पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. टेलीकॉम कंपनियां खुद ही कॉल करने वाले का नाम मोबाइल स्क्रीन पर दिखाएंगी. इसके लिए जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने HP, डेल, एरिक्शन और नोकिया के साथ हाथ मिलाया है. ये कंपनियां मिलकर ऐसे सर्वर और सॉफ्टवेयर तैयार करेंगी, जिससे मोबाइल स्क्रीन पर कॉल करने वाले का नाम आ जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कई जगहों पर चल रहे ट्रायल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेलीकॉम कंपनियों ने कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) को लागू करने के लिए जरूरी इक्विपमेंट ऑर्डर कर दिए हैं. कई जगहों पर इसके लिए ट्रायल चल रहे हैं और एक बार टेक्नोलॉजी स्टेबल होने के बाद इसे देशभर में रोल आउट कर दिया जाएगा. हालांकि, फीचर फोन पर यह टेक्नोलॉजी काम नहीं करेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>TRAI ने पिछले साल की थी सिफारिश</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि पिछले साल फरवरी में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सभी स्मार्टफोन के लिए CNAP को लागू करने की सिफारिश की थी. इसके अलावा TRAI ने सरकार से सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए इसे लागू करने को अनिवार्य बनाने को कहा था. CNAP लागू होने से ग्राहकों को स्पैम कॉल के झंझट से मुक्ति मिल सकेगी. इससे उनके लिए जरूरी कॉल्स को पहचानना आसान हो जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करेगी CNAP?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आसान भाषा में समझें तो यह सर्विस ट्रूकॉलर की तरह काम करेगी, जो मोबाइल स्क्रीन पर कॉलर का नाम दिखा देता है. मोबाइल फोन पर CNAP लागू होने मोबाइल की स्क्रीन पर टेलीकॉम कंपनी में रजिस्टर्ड यूजर का नाम स्क्रीन पर आ जाएगा. हालांकि, शुरुआत में सिर्फ सेम कंपनी वाले यूजर्स का नाम ही स्क्रीन पर दिखेगा. उदाहरण के तौर पर जियो के यूजर के पास अगर किसी दूसरे जियो यूजर से कॉल आती है तो उसका नाम दिखेगा. अगर उसे कोई एयरटेल यूजर कॉल करेगा तो उसकी स्क्रीन पर नाम नहीं आएगी. अभी तक सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों के बीच कस्टमर डेटा शेयर करने की इजाजत नहीं दी है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="सिर्फ IPhone 17 सीरीज ही नहीं, Apple इस साल लाएगी 15 से ज्यादा प्रोडक्ट्स, देखें पूरी लिस्ट" href="https://www.abplive.com/technology/apple-to-launch-more-than-15-new-products-in-2025-including-iphone-17-series-and-new-ipads-2912185" target="_self">सिर्फ IPhone 17 सीरीज ही नहीं, Apple इस साल लाएगी 15 से ज्यादा प्रोडक्ट्स, देखें पूरी लिस्ट</a></strong></p>
[ad_2]
Spam Calls का झंझट होगा खत्म! Jio, Airtel और Vi करने जा रही हैं ये काम
in Tech
Spam Calls का झंझट होगा खत्म! Jio, Airtel और Vi करने जा रही हैं ये काम Today Tech News
