[ad_1]
Stree 2 Bo Collection: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान लेकर आई है जिसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं थी. ओपनिंग डे पर ही स्त्री 2 ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की प्रीव्यू से कमाई 8.35 करोड़ रुपये हुई थी. जबकि ओपनिंग डे पर फिल्म ने 46 करोड़ रुपये कमा लिए. स्त्री 2 ने टोटल 54.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए हैं.
आइए जानते है कि ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ने किन-किन ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फिल्मों को धूल चटा दी है.
टाइगर 3
सलमान खान और कैटरीना कैफ की 2023 में आई इस फिल्म ने 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
हैप्पी न्यू ईयर
हैप्पी न्यू ईयर की ओपनिंग डे पर कमाई 42.62 करोड़ रुपये हुई थी. ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी.
भारत
‘भारत’ ने ओपनिंग डे पर 42.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सलमान खान और कैटरीना की ‘भारत’ साल 2019 में रिलीज हुई थी.
बाहुबली 2
बाहुबली 2 साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
प्रेम रतन धन पायो
‘प्रेम रतन धन पायो’ साल 2015 में आई थी. इसकी ओपनिंग डे पर कमाई 40.35 करोड़ रुपये हुई थी. इसमें सलमान खान और सोनम कपूर ने लीड रोल प्ले किया था.
गदर 2
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ 2023 में 15 अगस्त पर रिलीज हुई थी. ठीक एक साल बाद इसका भी रिकॉर्ड स्त्री 2 ने तोड़ दिया है. गदर 2 का ओपनिंग डे कलेक्शन 40.1 करोड़ रुपये था.
आदिपुरुष
प्रभास और कृति सेनन की 2023 में आई फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने 37.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
सुल्तान
सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुल्तान’ को भी स्त्री 2 ने धूल चटा दी है. 2015 की फिल्म ‘सुल्तान’ ने 36.54 करोड़ रुपये कमाए थे.
संजू
साल 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘संजू’ ने 34.75 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने लीड रोल निभाया था.
टाइगर जिंदा है
सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है 2017 में आई थी. इसका ओपनिंग डे कलेक्शन 34.1 करोड़ रुपये हुआ था.
धूम 3
2013 में रिलीज हुई धूम 3 ने अपने पहले दिन 33.42 करोड़ रुपये कमाए थे.
चेन्नई एक्सप्रेस
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की साल 2013 में आई फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने 33.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
एक था टाइगर
एक था टाइगर 2013 में रिलीज हुई थी. इसका पहले दिन का कलेक्शन 32.93 करोड़ रुपये हुआ था.
सिंघम रिटर्न्स
अजय देवगन की फिल्म सिंघम रिटर्न्स ने 2013 में रिलीज होते हुए ओपनिंग डे पर 32.1 करोड़ रुपये बटोरे थे.
ब्रह्मास्त्र
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
गोलमाल अगेन
30.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन गोलमाल अगेन ने ओपनिंग डे पर किया था. अजय देवगन की ये फिल्म 2017 में आई थी.
डंकी
29.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन शाहरुख खान की डंकी ने पहले दिन किया था. ये फिल्म 2023 में आई थी.
दंगल
साल 2016 में आई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने पहले दिन 29.19 करोड़ रुपये कमाए थे.
इन फिल्मों के अलावा स्त्री 2 ने रेस 3 (29.17 करोड़ रुपये), मिशन मंगल (29.16 करोड़ रुपये), बजरंगी भाईजान (27.25 करोड़ रुपये), पीके (26.63 करोड़ रुपये), किक (26.4 करोड़ रुपये), सूर्यवंशी (26.29 करोड़ रुपये), बैंग-बैंग (26.25 करोड़ रुपये) सहित और भी कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर भड़कीं ऋचा चड्ढा, कहा- अब बहुत हो गया, मलाइका बोलीं- हम किस आजादी का जश्न मना रहे?
[ad_2]
बाहुबली 2 से टाइगर 3 तक कितनी फिल्मों के रिकॉर्ड हुए ध्वस्त, ‘स्त्री 2’ ने लाइन से दी पटखनी