in

डेथ ओवर्स में बेहतरीन बैटिंग-बॉलिंग से जीता पंजाब: IPL में गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया; कप्तान श्रेयस शतक से चूके Today Sports News

डेथ ओवर्स में बेहतरीन बैटिंग-बॉलिंग से जीता पंजाब:  IPL में गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया; कप्तान श्रेयस शतक से चूके Today Sports News

[ad_1]

अहमदाबाद3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब किंग्स ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन बैटिंग और बॉलिंग के दम पर गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरा दिया। IPL में नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उतरी पंजाब ने 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने भी 232 रन बना दिए, लेकिन ये स्कोर जीत के लिए काफी नहीं रहा।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को गुजरात ने बॉलिंग चुनी। पंजाब से श्रेयस ने 97 रन बनाए, उनके साथ शशांक सिंह ने 44 और प्रियांश आर्या ने 47 रन की पारी खेली। गुजरात से साई किशोर ने 3 विकेट लिए। साई सुदर्शन ने 74, जोस बटलर ने 54, शेरफन रदरफोर्ड ने 46 और कप्तान शुभमन गिल ने 33 रन बनाए।

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…

1. प्लेयर ऑफ द मैच

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स ने चौथे ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। यहां कप्तान श्रेयस बैटिंग करने आए। उन्होंने पहली गेंद पर ही चौका लगा दिया। उन्होंने स्कोरिंग रेट तेज बनाए रखा। श्रेयस ने 9 छक्के और 5 चौके लगाकर 97 रन बनाए। उनकी पारी ने ही टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

2. जीत के हीरो

  • विजयकुमार व्यशक: आखिरी 6 ओवर में गुजरात को 76 रन चाहिए थे। यहां इम्पैक्ट प्लेयर बनकर व्यशक बॉलिंग करने आए। उन्होंने 15वें और 17वें ओवर में महज 10 रन खर्च किए और गुजरात पर दबाव बढ़ा दिया।
  • प्रियांश आर्या: IPL डेब्यू करने उतरे प्रियांश ने पंजाब को तेज शुरुआत दिलाई। उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाकर महज 23 गेंद पर 47 रन बना दिए।
  • शशांक सिंह: नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे शशांक ने महज 16 गेंद पर 44 रन की पारी खेली। उन्होंने आखिरी ओवर में भी 5 चौके लगाकर 22 रन बनाए और टीम को 243 तक पहुंचाया।

3. फाइटर ऑफ द मैच

गुजरात से लेफ्ट आर्म स्पिनर साई किशोर फाइट दिखाते नजर आए। पंजाब ने 12.50 के रन रेट से स्कोर किया, लेकिन साई ने महज 7.50 की इकोनॉमी से रन खर्च किए। इतना ही नहीं उन्होंने 3 अहम विकेट भी लिए। हालांकि, उन्हें दूसरे एंड पर किसी का साथ नहीं मिला।

4. टर्निंग पॉइंट

12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 108 रन था। टीम ने आखिरी 8 ओवर में 135 रन बना दिए। कप्तान श्रेयस और शशांक ने तेजी से बैटिंग की और टीम को 243 तक पहुंचा दिया। गेंदबाजी में भी पंजाब ने डेथ ओवर्स में ही मैच निकाला। आखिरी 6 ओवर 76 रन बचाने थे। यहां पेसर्स ने लगातार वाइड यॉर्कर्स पर फोकस किया और 64 रन ही बनने दिए।

5. मैच रिपोर्ट

पंजाब ने अपना दूसरा हाईएस्ट स्कोर बनाया पंजाब ने शुरुआती 3 ओवर में धीमी शुरुआत की थी। श्रेयस जब बैटिंग करने आए तो स्कोरिंग रेट बढ़ गया, उनके साथ प्रियांश और शशांक ने भी टीम को 243 तक पहुंचा दिया। यह पहली पारी में टीम का बेस्ट और ओवरऑल उनका सेकेंड हाईएस्ट स्कोर है।

डेथ ओवर्स में पिछड़ गई होम टीम बड़े चेज में गुजरात ने 11 ओवर तक 10 का रन रेट मैंटेन किया और स्कोर 104 तक पहुंचाया। इसके बाद टीम ने तेजी दिखाई और अगले 3 ओवर में 64 रन बना दिए। हालांकि, डेथ ओवर्स में टीम बिखर गई और आखिरी 6 ओवर में 76 रन नहीं बना सकी। पंजाब से अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए। पढ़ें मैच अपडेट्स…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
डेथ ओवर्स में बेहतरीन बैटिंग-बॉलिंग से जीता पंजाब: IPL में गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया; कप्तान श्रेयस शतक से चूके

15वें ओवर से पलटा मैच, 21 गेंद तक नहीं आई बाउंड्री;  जानें गुजरात टाइटंस की हार के 3 बड़े कारण Today Sports News

15वें ओवर से पलटा मैच, 21 गेंद तक नहीं आई बाउंड्री; जानें गुजरात टाइटंस की हार के 3 बड़े कारण Today Sports News

The Canadian election, shaped by Trudeau and Trump Today World News

The Canadian election, shaped by Trudeau and Trump Today World News