अंबाला सिटी। जिले में अब सर्राफा कारोबारियों का सोना लेकर रफूचक्कर होने की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं। पिछले कुछ समय में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें सराफा कारोबारियों का सोना लेकर कारीगर फरार हो चुके हैं।
एक बार फिर ऐसा ही एक मामला अंबाला सिटी में सामने आया है। बिट्टू ज्वेलर की दुकान के आभूषण तैयार करने वाला कारीगर ही 937.280 ग्राम सोना लेकर रफूचक्कर हो गया। आरोपी की पहचान बंगाल के दुबराजपुर निवासी मोहम्मद हनीफ के रूप में हुई है। सराफा कारोबारी ने बताया कि 22 मार्च को आभूषण बनाने के लिए दिए थे और दो दिन बाद कारीगर ने लौटाने थे। जब 24 मार्च को फोन किया तो मोबाइल नंबर ही बंद जा रहा था।
पीड़ित ने बताया कि सोने की कीमत करीब 82 लाख रुपये है। अंबाला सिटी थाना पुलिस ने सिटी के कैलाश नगर निवासी रमनप्रीत सिंह की शिकायत पर मोहम्मद हनीफ पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस कारीगर की तलाश में जुट गई है। साथ ही साइबर सैल की भी मदद ली जा रही है। शिकायतकर्ता रमनप्रीत सिंह ने बताया कि उसकी सिटी के जैन बाजार में बिट्टू ज्वेलर की दुकान है। आभूषण बनाने के लिए सितंबर 2024 से मोहम्मद हनीफ को रखा हुआ था। दुकान के ऊपर ही एक कमरा रहने के लिए दिया हुआ था। जब कारीगर से संपर्क नहीं हुआ तो इधर-उधर तलाश की। आरोपी के अलावा उसकी पत्नी का मोबाइल नंबर भी बंद जा रहा था।
कैंट में दवा लेने के बहाने गया था कारीगर
इसी तरह का मामला अंबाला कैंट में 23 नवंबर 2024 को सामने आया था। पश्चिम बंगाल कोलकाता निवासी आरोपी कारीगर सात लाख रुपये की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गया था। कारीगर मालिक को दवा लेने की बात बोलकर निकल गया था। मालिक ने जांच की तो पता चला कि जेवरात व नगदी गायब थी। इस मामले में अंबाला कैंट थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
वर्जन
सराफा कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर कारीगर की तलाश शुरू कर दी है। सुराग जुटाने के बाद कारीगर के पते पर भी दबिश दी जाएगी।
एसआई रवि, कार्यवाहक प्रभारी, अंबाला सिटी थाना
अंबाला सिटी सर्राफा कारोबारी कासोना उठाते समय आरोपी मोहम्मद हनीफ सीसीटीवी फुटेज में हुआ कैद : स– फोटो : संवाद