in

देश के इस हिस्से में आया जोरदार भूकंप, मात्र 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा केंद – India TV Hindi Politics & News

देश के इस हिस्से में आया जोरदार भूकंप, मात्र 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा केंद – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
भूकंप के झटके

पिछले कुछ दिनों से भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। मंगलवार को भी भारत में भूकंप के झटके आए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये भूकंप मंगलवार शाम 6 बजकर 55 मिनट, 16 सेकेंड पर आया है। 

#

4.8 आंकी गई भूकंप की तीव्रता

बंगाल की खाड़ी में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 आंकी गई है। एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र मात्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। आज आए इस भूकंप से किसी प्रकार की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

भारत के पूर्वी तट पर है बंगाल की खाड़ी

बंगाल की खाड़ी भौगोलिक क्षेत्र के रूप में भारत के पूर्वी तट पर स्थित एक विशाल समुद्री खाड़ी है। यह हिंद महासागर का एक हिस्सा है और भारत के पूर्वी तटीय राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से घिरा हुआ है।

क्यों आते हैं भूकंप?

भूकंप पृथ्वी की सतह पर तब आते हैं, जब इसके नीचे की चट्टानों में संचित तनाव रिलीज होता है। यह मुख्य रूप से टेक्टोनिक प्लेट्स (पृथ्वी की परत के विशाल टुकड़े) के हिलने-डुलने की वजह से होता है। पृथ्वी की ऊपरी परत, जिसे लिथोस्फीयर कहते हैं। कई टेक्टोनिक प्लेट्स से बनी है, जो लगातार धीमी गति से चलती रहती हैं। 

ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं। दूर हटती हैं या एक-दूसरे के नीचे सरकती हैं। इस प्रक्रिया में ऊर्जा जमा होती है। जब यह ऊर्जा एक सीमा से ज्यादा हो जाती है, तो चट्टानें टूटती हैं और यह ऊर्जा भूकंपीय तरंगों के रूप में बाहर निकलती है, जिसे हम भूकंप के रूप में महसूस करते हैं।

Latest India News



[ad_2]
देश के इस हिस्से में आया जोरदार भूकंप, मात्र 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा केंद – India TV Hindi

CFA Institute and The Hindu businessline to host webinar on global finance opportunities Business News & Hub

CFA Institute and The Hindu businessline to host webinar on global finance opportunities Business News & Hub