{“_id”:”67e27854c25e1b6174057eee”,”slug”:”accident-in-pehowa-car-driver-dies-2025-03-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Accident: पिहोवा में ट्रैक्टर और कार में भिड़ंत, गाड़ी के उड़े परखच्चे, अंदर फंस गया चालक, चली गई जान”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 25 Mar 2025 03:03 PM IST
हरियाणा के पिहोवा में सड़क दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई। ट्रैक्टर से टक्कर के बाद कार चालक गाड़ी में ही फंस गया और उसकी मौत हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
पिहोवा में हादसा। – फोटो : संवाद
#
विस्तार
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा में कार और ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर हो गई। हादसा पिहोवा-अंबाला रोड पर ड्रेन पुल के पास मंगलवार अल सुबह करीब 4:00 हुआ। कार की ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चालक उसी में ही फंस गया।
Trending Videos
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कड़ी मशक्कत कर शव को निकाला जा सका। जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर कार चालक की पहचान भूना के रहने वाले जसबीर के रूप में हुई। पुलिस तत्काल ही उसे लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल में लेकर गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी और वह भी अस्पताल में पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि जसबीर अपने रिश्तेदारी में पंजाब के लालड़ू गया हुआ था। रात को वह वापस अपने गांव लौट रहा था। पिहोवा के समीप ड्रेन पुल पर उसकी कर हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है।
[ad_2]
Accident: पिहोवा में ट्रैक्टर और कार में भिड़ंत, गाड़ी के उड़े परखच्चे, अंदर फंस गया चालक, चली गई जान