in

शिल्पा शिंदे ने उठाए थे ‘भाबीजी..’ के राइटर मनोज संतोषी के मेडिकल एक्सपेंस, लगाए अस्पताल पर लापरवाही का आरोप Latest Entertainment News

शिल्पा शिंदे ने उठाए थे ‘भाबीजी..’ के राइटर मनोज संतोषी के मेडिकल एक्सपेंस, लगाए अस्पताल पर लापरवाही का आरोप Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

‘भाबीजी घर पर हैं!’ के लेखक मनोज संतोषी का लिवर कैंसर से निधन हो गया. शिल्पा शिंदे ने उनकी मेडिकल एक्सपेंस उठाए और अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया. मनोज का योगदान कॉमेडी में अहम था.

शिल्पा शिंदे ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

हाइलाइट्स

  • शिल्पा शिंदे ने मनोज संतोषी के मेडिकल खर्च उठाए.
  • शिल्पा ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया.
  • मनोज संतोषी का लिवर कैंसर से निधन हुआ.

मुंबई. ‘भाबीजी घर पर हैं!’ के मशहूर लेखक मनोज संतोषी लिवर कैंसर से जूझ रहे थे. ट्रीटमेंट के दौरान उनका निधन हो गया. मनोज के आखिरी दिनों में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने उन्हें न सिर्फ इमोशनली सपोर्ट किया बल्कि उनेक मेडिकल एक्सपेंस उठाए. शिल्पा ‘भाबीजी पर हैं!’की पहली अंगूरी भाभी थीं. जिस अस्पताल में मनोज का ट्रीटमेंट चल रहा था, उस अस्पताल पर शिल्पा ने लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि अस्पताल के डॉक्टर्स ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया. मनोज का लिवर ट्रांसप्लांट होना था. मनोज भले ही राइटर थे, लेकिन वह शिल्पा के काफी अच्छे दोस्त भी थे.

मूवीफाइड बॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक, करीबी सूत्रों ने बताया कि शिल्पा ने न केवल संतोषी को भावनात्मक सहारा दिया, बल्कि उनके सभी मेडिकल खर्चे भी उठाए. शिल्पा और मनोज की काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. उनके प्रोफेशनल रिलेशन एक दोस्ती में बदल गया. जब मनोज को लिवर कैंसर का पता चला, तो शिल्पा ने सुनिश्चित किया कि उन्हें सही से ट्रीटमेंट मिल सके.

शिल्पा शिंदे ने इंडिया टुडे को दिए बयान में कंफर्म किया कि 23 मार्च को सिकंदराबाद के एक अस्पातल में मनोज संतोषी का निधन हुआ. शिल्पा ने अस्पताल पर लापरवाही की आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि डॉक्टर्स और अस्पताल ने सही ट्रीटमेंट नहीं किया. वह मनोज को सपोर्ट नहीं कर रहे थे. अस्पताल की लापरवाही की वजह से मनोज की मौत हुई. वक्त आने पर इस मामले की डिटेल्स शेयर करेंगी.

शिल्पा शिंदे ने अस्पताल पर लगाया लापवाही का आरोप

दिवंगत लेखक के एक करीबी दोस्त ने शिल्पा शिंदे की दयालुता और उदारता की सराहना की है. उन्होंने कहा, “शिल्पा ने सिर्फ आर्थिक मदद ही नहीं की, बल्कि अंत तक भावनात्मक रूप से भी उनके साथ रहीं,” मनोज संतोषी का मनोरंजन उद्योग में योगदान बहुत बड़ा था, खासकर कॉमेडी के क्षेत्र में. उनका निधन भारतीय टेलीविजन के लिए एक बड़ी क्षति है.

मनोज संतोषी ने इन शोज की लिखी थी स्क्रिप्ट

मनोज संतोषी ने ‘हप्पू की उलटन पलटन’ ‘एफआईआर’ और ‘जीजाजी छत पर हैं’ समेत कई कॉमेडी शो की स्क्रिप्ट लिखी. वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले थे. वह सिंगर बनने के लिए मुंबई आए थे, लेकिन राइटिंग में हाथ आजमाया. काफी स्ट्रगल के वह सफल हुए थे.

homeentertainment

शिल्पा ने उठाए थे ‘भाबीजी..’ के राइटर मनोज संतोषी के मेडिकल एक्सपेंस

[ad_2]
शिल्पा शिंदे ने उठाए थे ‘भाबीजी..’ के राइटर मनोज संतोषी के मेडिकल एक्सपेंस, लगाए अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

#
International students weigh new risks of pursuing higher education in U.S. under Trump Today World News

International students weigh new risks of pursuing higher education in U.S. under Trump Today World News

Invincible S3 series review: Steven Yeun, Sandra Oh thrill in this supersonic ride into the superhero psyche Latest Entertainment News

Invincible S3 series review: Steven Yeun, Sandra Oh thrill in this supersonic ride into the superhero psyche Latest Entertainment News