in

‘एलन मस्क की मां’ ने X पर आर्मी से रिटायर कैप्टन से की बात, मेई मस्‍क ने बताया मोटी कमाई का प्लान, फि‍र… Haryana News & Updates

‘एलन मस्क की मां’ ने X पर आर्मी से रिटायर कैप्टन से की बात, मेई मस्‍क ने बताया मोटी कमाई का प्लान, फि‍र… Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Faridabad News: फरीदाबाद में साइबर ठगों ने एलन मस्क की कंपनी में निवेश के नाम पर रिटायर्ड कैप्टन से 72.16 लाख रुपये की ठगी की. ठगों ने फर्जी अकाउंट बनाकर कैप्टन को झांसे में लिया. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

कंपनी स्पेस एक्स, टेस्ला और बिटक्वाइन में निवेश के नाम पर मांगर गांव के एक सेवानिवृत्त कैप्टन से 72.16 लाख रुपये की ठगी कर ली.

हाइलाइट्स

  • फरीदाबाद में रिटायर्ड कैप्टन से 72.16 लाख की ठगी.
  • ठगों ने एलन मस्क की मां बनकर निवेश का झांसा दिया.
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

फरीदाबाद.  सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इंडियन आर्मी के रिटार्यड कैप्टन की एक यूर्जर से बातचीत शुरू हुई. बाद में यूजर ने कहा कि वह एलन मस्क की मां और वह उनके साथ निवेश कर काफी मोटी कमाई कर सकते हैं. हालांकि, बाद में रिटायर्ड कैप्टन से ठगी की गई.

दरअसल, हरियाणा के फरीदाबाद जिले में साइबर ठगों ने अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स, टेस्ला और बिटक्वाइन में निवेश के नाम पर मांगर गांव के एक सेवानिवृत्त कैप्टन से 72.16 लाख रुपये की ठगी कर ली. आरोपियों ने जनवरी 2024 में एलन मस्क, उनकी मां और मैनेजर बनकर कैप्टन से संपर्क किया था. बाद में बातचीत वाट्सऐप ग्रुप पर जारी रही. ठगों ने कंपनियों के शेयर में निवेश और रिफंड चार्ज के नाम पर यह ठगी की. शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

सेवानिवृत्त कैप्टन शक्ति स्वरूप लुंबा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका एक्स पर अकाउंट है. एक्स पर एना शेरमन नाम से एक अकाउंट था, जिसने उनसे संपर्क किया और खुद को एलन मस्क की कंपनी का मैनेजर बताया. बाद में राहुल सरकार, शोएन हबीब मोला, केशब राय, परीमल, दीपक चक्रवर्ती, विक्रमजीत सिंह और मुकेश कुमार ने भी उनसे संपर्क किया. एक्स पर एक और अकाउंट मेई मस्क का था, जिसने जनवरी 2024 में उन्हें फॉलो किया और खुद को एलन मस्क की मां बताया. बातचीत के दौरान कैप्टन ने एलन मस्क की तारीफ की.

एलन मस्क से मुलाकात कराने का झांसा

मैनेजर एना शेरमन ने कैप्टन से कहा कि अगर वे स्पेसएक्स और टेस्ला में निवेश करें तो वह एलन मस्क से उनकी मुलाकात करा सकती है. उसने एक नंबर भी साझा किया और कहा कि यह एलन मस्क का नंबर है. कैप्टन ने उस नंबर पर वाट्सऐप पर बात शुरू की और उन्हें मस्क की कंपनी में निवेश का ऑफर दिया गया.

ठगों की बातों में आकर रुपये निवेश करने लगे

कैप्टन ने बताया कि ठगों ने कहा कि उनके रुपये स्पेसएक्स और टेस्ला के शेयर में लगाए जाएंगे. वे ठगों की बातों में आ गए और पैसे निवेश करने लगे. सबसे पहले 25 जनवरी 2024 को कोटेक महिंद्रा बैंक के खाते में 2.91 लाख रुपये जमा कराए गए. बाद में समय-समय पर बताया गया कि उनकी निवेश की गई राशि बढ़ रही है. एक व्यक्ति ने मैसेज कर बताया कि वह एलन मस्क है और रोलेक्स घड़ी की फोटो भेजी और कहा कि यह जल्द मिलने वाली है.

पैसे मांगने पर खाते फ्रीज होने की बात कही

आरोपित लगातार कैप्टन से पैसे निवेश कराते रहे. जब कैप्टन ने अपने निवेश किए गए रुपये वापस मांगे तो उन्हें बताया गया कि कंपनी के खाते फ्रीज हो गए हैं. एलन मस्क खुद भारत आने वाले हैं और वे रुपये वापस कर देंगे. कैप्टन ने अपनी बचत राशि के साथ ही दोस्तों और परिवार से उधार लेकर निवेश किया था. क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी लेकर निवेश कर दी. एलन मस्क ने शिकायतकर्ता और उनकी पत्नी को रोलेक्स घड़ी भेजने की बात भी कही थी.

कई तरह के बहाने बनाकर 72 लाख की ठगी

फरवरी 2024 में शिकायतकर्ता से बेंगलुरु के क्रिप्टो करेंसी एजेंट विक्रमजीत सिंह ने भी संपर्क किया था. उसने कहा कि क्रिप्टो निवेश से आपका मुनाफा लगभग 25 लाख रुपये है. उसने कहा कि यह पैसा सेव द चाइल्ड फाउंडेशन को दान के तौर पर भेजा जा रहा है. खाते को आयकर और ईडी विभाग के अधिकारी टीसी अग्रवाल वेरिफाई करेंगे और उनकी क्लियरेंस के बाद भुगतान हो जाएगा. फाइल क्लियरेंस के नाम पर टीसी अग्रवाल को 4 लाख रुपये देने को कहा गया. इस तरह आरोपितों ने तरह-तरह के बहाने बनाकर 72 लाख 16 हजार 956 रुपये की ठगी कर ली.

जागरूक रहकर बच सकते हैं ठगी से

पुलिस बार-बार लोगों को सचेत कर रही है कि इस तरह के मामलों के प्रति जागरूक रहें. साइबर ठग यह देख रहे हैं कि किस कंपनी के शेयर को अच्छा भाव मिल रहा है और इसका फायदा उठाकर इंटरनेट मीडिया पर फर्जी अकाउंट बना लेते हैं. जैसे इस मामले में हुआ. सुनीता विलियम्स के धरती पर लौटने में सहयोग करने वाले एलन मस्क की कंपनी काफी चर्चा में है, इसलिए ठगों ने उनके नाम का सहारा लिया. इसलिए इस तरह की कॉल और मैसेज से बचना जरूरी है.

homeharyana

रिटायर्ड कैप्टन से कहा-मैं एलन मस्क की मां हूं, फिर बताया मोटी कमाई का प्लान

[ad_2]

खतरे में पंजाब यूनिवर्सिटी की सुरक्षा: भर्ती नहीं किए जा रहे सुरक्षाकर्मी, चार-चार बिल्डिंग एक के हवाले Chandigarh News Updates

खतरे में पंजाब यूनिवर्सिटी की सुरक्षा: भर्ती नहीं किए जा रहे सुरक्षाकर्मी, चार-चार बिल्डिंग एक के हवाले Chandigarh News Updates

Greenlanders unite to fend off U.S. as Trump seeks control of Arctic island Today World News

Greenlanders unite to fend off U.S. as Trump seeks control of Arctic island Today World News