in

बॉक्सर स्वीटी बूरा बोलीं- पति का लड़कों में इंटरेस्ट: दीपक ने मुझे बुलाया, मारपीट की वीडियो पूरी नहीं दिखाई, हिसार SP मिला हुआ – Hisar News Today Sports News

बॉक्सर स्वीटी बूरा बोलीं- पति का लड़कों में इंटरेस्ट:  दीपक ने मुझे बुलाया, मारपीट की वीडियो पूरी नहीं दिखाई, हिसार SP मिला हुआ – Hisar News Today Sports News

[ad_1]

स्वीटी बूरा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर रोते हुए थाने में मारपीट की घटना पर सफाई दी।

हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति भारतीय कबड्‌डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्‌डा से महिला थाने में मारपीट के वीडियो पर सफाई दी है। स्वीटी ने कहा- ‘ दीपक हुड्‌डा को लड़कों में इंटरेस्ट है। यह सब बातें मुझे बाद में पता चलीं।

.

दीपक ने मुझे वीडियो दिखाने के लिए बुलाया था। वीडियो के शुरू और आखिरी का हिस्सा गायब है, जिसमें दीपक मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहा है। बाद में मुझे पैनिक अटैक आया, वह हिस्सा भी गायब कर दिया। थाने का वीडियो सार्वजनिक होने का मतलब यह है कि इस केस में दीपक के साथ हिसार SP मिला हुआ है। दोनों को फांसी की सजा होनी चाहिए।’

ये तस्वीर 15 मार्च की है। हिसार के महिला थाने में स्वीटी बूरा अपने पति दीपक हुड्‌डा से मारपीट करती दिख रही हैं। ये वीडियो 24 मार्च को वायरल हुआ था।

बोलीं- वीडियो तोड़-मरोड़ कर पेश किया स्वीटी बूरा ने कहा- हिसार SP दीपक हुड्‌डा के साथ मिला हुआ है। मैंने रविवार (23 मार्च) को मीडिया के आगे कहा था कि थाने में जो घटनाक्रम हुआ है, उसका वीडियो सामने आना चाहिए। मगर, हिसार SP ने थाने में जो वीडियो था, उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उससे पहले और उस दौरान जो बातें हुईं, उस वीडियो में नहीं दिखाई गईं। जो मुझ पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं, जो वीडियो मेरा चैनल व सोशल मीडिया पर चल रहा है मैं उसके बारे में बताने के लिए लाइव आई हूं।

स्वीटी ने कहा- FIR में मेरे पापा-मामा का नाम क्यों स्वीटी बूरा ने कहा- मेरे पापा और मामा का नाम भी दीपक हुड्‌डा ने FIR में लिखवाया हुआ है, जबकि वायरल वीडियो में ही दिख रहा है कि मेरे पापा और मामा तो दीपक के पास तक नहीं गए। मेरे मामा तो मुझे ही रोक रहे हैं कि ये सब नहीं करना। इसके बावजूद दीपक हुड्‌डा ने झूठा मेडिकल करवाया और मेरे मामा और पिता का नाम FIR में लिखवाया। मैंने कोई चोट दीपक को नहीं मारी, जबकि मेडिकल में उसमें चोट का जिक्र किया है। इन सब में हिसार SP मिला हुआ है।

हाथ जोड़कर कहा- मुझे बस तलाक चाहिए स्वीटी बूरा ने हाथ जोड़कर कहा कि अगर मैं इतनी बूरी हूं तो मेरा पति मुझे तलाक क्यों नहीं देता। मैं तो सिर्फ उससे तलाक ही मांग रही हूं। मैंने उससे कुछ नहीं मांगा। कोई इंसान अगर इतना बुरा होगा तो उसके साथ क्यूं रहना चाहेगा। कोई साथ रहना तभी चाहता है जब वह अच्छा होता है। अगर मैं अच्छी नहीं हूं तो दीपक हुड्‌डा मेरे साथ क्यू रहना चाहता है। मैं तो सिर्फ तलाक मांग रही हूं। मैंने ना प्रॉपर्टी मांगी है, ना पैसा यहां तक की जो मेरा पैसा खाया है वो भी मैं नहीं मांग रही। मैंने सिर्फ उसको यही बोला है कि मुझे तलाक दे दो मुझे और कुछ नहीं चाहिए।

स्वीटी और दीपक का विवाद पढ़िए…

स्वीटी और दीपक की शादी 3 साल पहले हुई थी। स्वीटी ने पति दीपक पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में FIR दर्ज करवाई थी। स्वीटी ने आरोप लगाया था कि पति ने उनके साथ मारपीट की। शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उन्हें कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया।

दीपक ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। उन्होंने रोहतक में शिकायत दी थी। दीपक का कहना था कि स्वीटी ने सोते हुए उनका सिर फोड़ा। उन पर चाकू से हमला किया।

स्वीटी की शिकायत पर हिसार और दीपक की शिकायत पर रोहतक में केस दर्ज हो चुका है। स्वीटी और दीपक इस वक्त BJP नेता हैं। दीपक ने महम सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव हार गए थे।

****************

ये खबर भी पढ़ें :-

बॉक्सर स्वीटी बूरा बोलीं-पति ने दहेज में मर्सिडीज मांगी:चलती गाड़ी में पीटा, गला दबाया, अगर मुझे कुछ हुआ तो दीपक और हिसार SP जिम्मेदार

#

हिसार की रहने वाली इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा का अपने पति व भारतीय कबड्‌डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्‌डा के साथ विवाद बढ़ता जा रहा है। 23 मार्च को स्वीटी बूरा ने कहा- ‘पति दीपक हुड्‌डा ने शादी से पहले ढाई करोड़ रुपए की मर्सिडीज मांगी थी। वह खाते-पीते टाइम उससे मारपीट करता था। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]
बॉक्सर स्वीटी बूरा बोलीं- पति का लड़कों में इंटरेस्ट: दीपक ने मुझे बुलाया, मारपीट की वीडियो पूरी नहीं दिखाई, हिसार SP मिला हुआ – Hisar News

Hisar News: किसानों ने नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन  Latest Haryana News

Hisar News: किसानों ने नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन Latest Haryana News

पंजाब सरकार ने IAS गुरकीरत सिंह को हटाया:  गृह विभाग सचिव के पद पर तैनात थे, इससे पहले शिक्षा-खाद्य विभाग के सचिव हटाए गए थे – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पंजाब सरकार ने IAS गुरकीरत सिंह को हटाया: गृह विभाग सचिव के पद पर तैनात थे, इससे पहले शिक्षा-खाद्य विभाग के सचिव हटाए गए थे – Jalandhar News Chandigarh News Updates