in

Jind News: छह साल पहले शराब ठेकों को लेकर हुए विवाद में की थी युवक की हत्या Latest Haryana News

Jind News: छह साल पहले शराब ठेकों को लेकर हुए विवाद में की थी युवक की हत्या  Latest Haryana News

[ad_1]

लजवाना कलां में नौ दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले को सुलझाते हुए जुलाना थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव करसोला निवासी संदीप व गांव लजवाना खुर्द निवासी कुलदीप उर्फ कुल्ला के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर लिया है।

Trending Videos

डीएसपी रोहताश ढुल ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि पांच अगस्त को जुलाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सुंदर ब्रांच नहर में खरैंटी पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू की तो मृतक की पहचान गांव लजवाना कलां निवासी विजय उर्फ जडेजा के रूप में हुई। मृतक विजय उर्फ जडेजा के रिश्तेदार गांव डावला झज्जर निवासी संजय ने हत्या की आशंका जताकर शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया था कि विजय का किसी के साथ फोन पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह घर से निकला और वापस घर नहीं आया। सुबह उसकी लाश खरैंटी पुल के पास मिली है। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने जुलाना थाना व डिटेक्टिव स्टाफ जींद की टीम बना कर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने के आदेश जारी किए थे। पुलिस की टीमों ने जांच में मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को काबू किया है। मृतक शीशपाल पर गोली चलाने के मामले में वह जेल में था। वह फिलहाल जमानत पर आया हुआ था।

2018 में शराब के ठेकों को लेकर हुआ था झगड़ा

2018 में विजय उर्फ जडेजा व शीशपाल उर्फ पाली की फोन पर कहासुनी हो गई थी। विजय ने कुलदीप वासी फतेहगढ़ को लिजवाना खुर्द के ठेके पर पिस्तौल लेकर बुला लिया। जब वहां से कुलदीप व शीशपाल जाने लगे तो कुलदीप ने शीशपाल उर्फ पाली को गोली मार दी थी। जहां से उनकी दुश्मनी शुरू हुई थी। पूछताछ पर आरोपी संदीप ने बताया कि 2023 में उसकी शीशपाल उर्फ पाली के साथ जान पहचान हुई थी। जून में शीशपाल उर्फ पाली ने कहा कि विजय उर्फ जडेजा से अपनी दुश्मनी का बदला लेना है। इस पर वह विजय उर्फ जडेजा की तलाश करने लगे। 13 अगस्त को योजना अनुसार लिजवाना खुर्द व ढिगाणा के बीच गाड़ी में विजय व कुलदीप को बीयर पीते हुए पकड़ लिया। विजय को शीशपाल की गाड़ी में बैठा लिया और गढवाली खेड़ा नहर पुल के पास पहुंच गए। विजय के दोनों हाथों को अंगोछा से बांध दिया और पानी में डुबाकर उसकी हत्या कर दी थी।

[ad_2]
Jind News: छह साल पहले शराब ठेकों को लेकर हुए विवाद में की थी युवक की हत्या

15 अगस्त को घूमने का है प्लान, तो इन सड़कों से करें तौबा, पुलिस ने किया अलर्ट Latest Haryana News

15 अगस्त को घूमने का है प्लान, तो इन सड़कों से करें तौबा, पुलिस ने किया अलर्ट Latest Haryana News

Jind News: हर घर तिरंगा अभियान के तहत छात्रों व स्टाफ ने ली तिरंगे के साथ सेल्फी  Latest Haryana News

Jind News: हर घर तिरंगा अभियान के तहत छात्रों व स्टाफ ने ली तिरंगे के साथ सेल्फी Latest Haryana News