in

इंडिगो के विमान से टकरा गया पक्षी, प्लेन में 179 यात्री थे सवार – India TV Hindi Politics & News

इंडिगो के विमान से टकरा गया पक्षी, प्लेन में 179 यात्री थे सवार – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
सांकेतिक फोटो।

केरल के तिरूवनंतपुरम में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। तिरूवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो की एक उड़ान से पक्षी टकराने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। चिंता वाली बात ये भी थी कि जिस वक्त विमान से पक्षी टकराया तब विमान में कुल 179 यात्री सवार थे। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।

उड़ान भरने से ठीक पहले हुई घटना

विमान के साथ पक्षी टकराने का ये मामला केरल के तिरूवनंतपुरम में सोमवार की सुबह हुई है। अधिकारियों ने बताया है कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ये घटना उड़ान भरने से ठीक पहले हुई है। इस हादसे के वक्त विमान में 179 यात्री सवार थे। अधिकारियों के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की एक उड़ान से एक पक्षी टकराने के बाद बेंगलुरु जाने वाली एक उड़ान रद्द कर दी गई।

जानें बर्ड हिट के बारे में

विमानों से पक्षियों के टकराने के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। जब कोई विमान किसी पक्षी से टकराता है तो इस घटना को बर्ड हिट या बर्ड स्ट्राइक का नाम दिया जाता है। दुनियाभर में बर्ड हिट की सैकड़ों घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पक्षियों के टक्कर से विश्व भर में 250 से ज्यादा विमान नष्ट हो चुके हैं। बीते साल दिसंबर महीने दक्षिण कोरिया में बर्ड हिट का मामला सामने आया था। इस कारण विमान में सवार 124 लोगों की जान चली गई थी।

विमान को क्या नुकसान होता है?

आम तौर पर विमान से पक्षियों के टकराने की घटनाएं एयरपोर्ट के आसपास होती है जब विमान लैंडिंग करने वाला होता है या उड़ान भरने वाला होता है। ऐसे समय में विमान कम ऊंचाई पर होता है, लिहाजा पक्षी आकर अक्सर उससे टकरा जाते हैं। कई बार पक्षियों के टक्कर से विमान को कुछ नहीं होता लेकिन क बार ये घातक भी हो जाता है। पक्षी के टकराने से विमान का इंजन अचानक बंद हो सकता है। कई बार इंजन पूरी तरह फेल हो सकता और उसमें आग तक लग सकती है। पक्षियों की टक्कर से विमान के पंखे का ब्लेड क्षतिग्रस्त होने का डर होता है। इससे इंजन फेल होने या उसमें आग लगने की घटना होने की संभावना रहती है। (इनपुट: भाषा)

#

ये भी पढ़ें- ‘प्रयागराज में जिस तरह से घरों को किया गया ध्वस्त, उससे हमारी अंतरात्मा को लगा धक्का’, सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार को लगाई लताड़

क्या राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं? हाईकोर्ट ने तय की सुनवाई की तारीख, जानें क्या है मामला

Latest India News



[ad_2]
इंडिगो के विमान से टकरा गया पक्षी, प्लेन में 179 यात्री थे सवार – India TV Hindi

Samsung इसी साल लॉन्च करेगी ये दो धांसू प्रोडक्ट्स, Apple और Meta के छूटेंगे पसीने Today Tech News

Samsung इसी साल लॉन्च करेगी ये दो धांसू प्रोडक्ट्स, Apple और Meta के छूटेंगे पसीने Today Tech News

शिंदे पर ‘जोक’ विवाद में कुणाल कामरा की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘न डरूंगा, न छिपूंगा’ – India TV Hindi Politics & News

शिंदे पर ‘जोक’ विवाद में कुणाल कामरा की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘न डरूंगा, न छिपूंगा’ – India TV Hindi Politics & News