[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Thu, 15 Aug 2024 05:17 AM IST
सोनीपत शहर में जुलूस निकालते एनएचएम कर्मचारी। संवाद
सोनीपत। एनएचएम कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल व सामूहिक उपवास बुधवार को जारी रहा। उन्होंने नागरिक अस्पताल परिसर से गीता भवन चौक तक जुलूस निकाला। उन्होंने चौक पर मानव शृंखला बनाकर करीब 10 मिनट तक प्रदर्शन किया।
चौक पर जाम लगने से वाहन चालकों को परेशानी हुई।
एनएचएम कर्मचारी साझा मोर्चा के प्रधान कप्तान राणा ने कहा कि एनएचएम कर्मचारी 20 दिन से हड़ताल पर हैं। हड़ताल के कारण सभी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हैं। सरकार की ओर से उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। 15 अगस्त को धरना स्थल पर सभी एनएचएम कर्मी रक्तदान करेंगे।
धरनास्थल पर राज्य कमेटी की तरफ से हरिराज व रेहान रजा पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ कई दौर की वार्ता हो चुकी है, उसके बावजूद उनकी मांग को पूरा नहीं किया है। सरकार सर्विस बायलॉज के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करें। संवाद
[ad_2]
Sonipat News: एनएचएम कर्मियों ने शहर में निकाला जुलूस