in

‘गरीब का बच्चा यहां आया बड़ी बात है’, साल की कमाई 45 हजार, 25 लाख रुपए लेकर सुधीर कुमार ने क्वीट किया शो Latest Entertainment News

‘गरीब का बच्चा यहां आया बड़ी बात है’, साल की कमाई 45 हजार, 25 लाख रुपए लेकर सुधीर कुमार ने क्वीट किया शो Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली: ‘केबीसी 16’ के एपिसोड 4 में यूपी के सुधीर कुमार वर्मा ने शानदार खेल खेला. लेकिन दूसरे पड़ाव पर आकर वह एक सवाल पर आते ही अटक गए. दो लाइफलाइन यूज करने के बाद भी जब विकल्प नहीं मिला तो उन्होंने 25 लाख रुपए लेकर शो को अलविदा कह दिया. 6 लाख 40 हजार पर का सवाल पार करने के बाद उनकी मां बहुत भावुक होती नजर आईं.

केबीसी के दूसरे एपिसोड जब वह हॉटसीट पर आए तो उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी सनाई थी. सुधीर कुमार वर्मा ने खेल की शुरुआत अपने सपने से की. उन्होंने शायरी करते हुए कहा था कि तानों की भट्टी में जला हूं, सोना बनकर जाऊंगा या कोयला बनकर, नम आंखों से हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने सुधीर कुमार वर्मा ने बताया कि लोग उन्हें बहुत ताने मारते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी साल की कमाई 45 हजार रुपए है.

1993 की फ्लॉप फिल्म, धरा रह गया था श्रीदेवी जैसी सुपरस्टार का स्टारडम, कर्ज चुकाने में दिवालिया हो गए थे मेकर्स

सुधीर ने बयां किया दर्द 
सुधीर कुमार के पिता किसान हैं. लोग उन्हें ताने मारते हैं कि वह पढ़ लिखकर कुछ नहीं कर पा रहे हैं. कई बार तो वह पढ़ते हुए रात का खाना भी नहीं खा पाते. उनके गांव में बिजली भी 2017 के बाद आई है.



[ad_2]
‘गरीब का बच्चा यहां आया बड़ी बात है’, साल की कमाई 45 हजार, 25 लाख रुपए लेकर सुधीर कुमार ने क्वीट किया शो

इस राज्य के 4.46 लाख किसानों के लिए खुशखबरी, फसल ऋण माफी का तीसरा चरण हुआ शुरू – India TV Hindi Business News & Hub

इस राज्य के 4.46 लाख किसानों के लिए खुशखबरी, फसल ऋण माफी का तीसरा चरण हुआ शुरू – India TV Hindi Business News & Hub

Hindus in Bangladesh are facing violence for no reason, says Mohan Bhagwat Today World News

Hindus in Bangladesh are facing violence for no reason, says Mohan Bhagwat Today World News