{“_id”:”67e0601e11a8238b530aa589″,”slug”:”ncc-a-certificate-examination-held-in-sainik-school-rewari-news-c-198-1-rew1001-216867-2025-03-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: सैनिक स्कूल में एनसीसी ए सर्टिफिकेट की परीक्षा आयोजित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Mon, 24 Mar 2025 12:55 AM IST
फोटो : 09गोठड़ा अहीर स्थित सैनिक स्कूल में आयोजित एनसीसी ए सर्टिफिकेट की परीक्षा देते कैडेट्स
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
कुंड। ग्राम गोठड़ा अहीर स्थित सैनिक स्कूल में एनसीसी ए सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा हुई। इसमें विद्यालय के एनसीसी जूनियर डिवीजन के 105 कैडेट्स शामिल रहे।
एनसीसी ए सर्टिफिकेट के लिए प्रायोगिक व लिखित परीक्षा विद्यालय प्रांगण में 22 और 23 मार्च को हुई। विद्यालय एनसीसी के कमान अधिकारी विंग कमांडर सुनैना चाहार ने बताया कि दो वर्ष के जूनियर डिवीजन के प्रशिक्षण के पश्चात कैडेट ने प्रायोगिक और लिखित परीक्षा दी। इन दोनों परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने वाले कैडेट्स को एनसीसी का ए प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है।
परीक्षा में बैठने के लिए प्रशिक्षण के दौरान दोनों वर्षों में अलग-अलग 75 प्रतिशत उपस्थिति एवं एक वार्षिक प्रशिक्षण कैंप (एटीसी) अनिवार्य होता है। प्रायोगिक परीक्षा के अंतर्गत ड्रिल टेस्ट, मैप रीडिंग एवं हथियार प्रशिक्षण की परीक्षा ली जाती है।सैनिक स्कूल में एनसीसी की स्वतंत्र यूनिट है जो अपने कैडेट्स को कक्षा नौवीं-दसवीं में ए सर्टिफिकेट तथा कक्षा ग्यारहवीं-बारहवीं अध्ययन काल के दौरान बी सर्टिफिकेट की परीक्षाओं में सफल बनाकर उत्तरोत्तर सी सर्टिफिकेट पाने के योग्य बनाती है, जिससे कैडेट्स सीधे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) साक्षात्कार का सामना करने की योग्यता पात्रता प्राप्त कर लेते हैं।
विद्यालय प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर ने अपने संबोधन में कहा एनसीसी युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा करने में अहम भूमिका निभा रही है। सामाजिक कार्यों, अनुशासन और व्यक्तित्व निर्माण व विकास में एनसीसी की अहम भूमिका रही है।
[ad_2]
Rewari News: सैनिक स्कूल में एनसीसी ए सर्टिफिकेट की परीक्षा आयोजित