in

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! समर स्पेशल ट्रेनों के 1200 फेरे चला रही भारतीय रेलवे – India TV Hindi Politics & News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! समर स्पेशल ट्रेनों के 1200 फेरे चला रही भारतीय रेलवे – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
भारतीय रेलवे

गर्मियों के मौसम में बड़ी संख्या में लोग ट्रेन में यात्रा करते हैं। इसको लेकर भारतीय रेलवे ने पहले से ही कमर कस ली है। गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन से अपने घर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलने वाली है। गर्मी की छुट्टियों में होने वाली भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे समर स्पेशल ट्रेनों के 1200 फेरे चलाने वाली है। इसमें पश्चिमी रेलवे ने स्पेश ट्रेनों की 930 फेरे चलाने की घोषणा की है। वहीं, मध्य रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों के 356 फेरे चलाने की घोषणा की है।

#

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (50 ट्रिप), सीएसएमटी-करमाली-सीएसएमटी (18 ट्रिप), एलटीटी-करमाली-एलटीटी (18 ट्रिप), एलटीटी-नांदेड़-एलटीटी (24 ट्रिप), एलटीटी-तिरुवनंतपुरम-एलटीटी (18 ट्रिप) जैसे रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। पुणे-नागपुर और दौंड-कलबुर्गी रूट पर भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

इन राज्यों के लिए चलेंगी ट्रेनें

ये स्पेशल ट्रेनें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और कर्नाटक के लिए हैं। स्पेशल ट्रेनों में लगभग 300 सामान्य सेकेंड क्लास के कोच जोड़े गए हैं। 5 अप्रैल से 29 जून तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट का रिजर्वेशन 24 मार्च से शुरू होगा। 

(02139/40) सीएसएमटी-नागपुर-सीएसएमटी (50 ट्रिप)

ट्रेन 02139 स्पेशल सीएसएमटी से मध्य रात्रि 12.20 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 3.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। वापसी यात्रा (02140) नागपुर से रात 8 बजे शुरू होगी और अगले दिन दोपहर 1.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

(01151/2) सीएसएमटी-करमाली-सीएसएमटी (18 ट्रिप)

ट्रेन 01151 विशेष ट्रेन मध्य रात्रि 12.20 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1.30 बजे करमाली पहुंचेगी। वापसी यात्रा (01152) करमाली से दोपहर 2.15 बजे शुरू होगी और अगले दिन सुबह 3.45 बजे सीएसएमटी पर समाप्त होगी।

#

(01129/30) एलटीटी-करमाली- एलटीटी (18 ट्रिप)

ट्रेन 01129 विशेष ट्रेन रात 10.15 बजे एलटीटी से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे करमाली पहुंचेगी। वापसी यात्रा (01130) करमाली से दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी और अगले दिन सुबह 4.05 बजे एलटीटी पर समाप्त होगी।

(01063/4) एलटीटी-तिरुवनंतपुरम-एलटीटी (18 ट्रिप)

ट्रेन 01063 स्पेशल एलटीटी से शाम 4 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10.45 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी। वापसी यात्रा (01064) तिरुवनंतपुरम से शाम 4.20 बजे शुरू होगी और तीसरे दिन मध्यरात्रि 12.45 बजे एलटीटी पर समाप्त होगी।

(01105/6) एलटीटी-नांदेड़-एलटीटी (24 ट्रिप)

01105 विशेष ट्रेन एलटीटी से सुबह 12.55 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 7 बजे नांदेड़ पहुंचेगी। वापसी यात्रा (01106) नांदेड़ से रात 8 बजे शुरू होगी और अगले दिन दोपहर 2.45 बजे एलटीटी पर समाप्त होगी।

#

Latest India News



[ad_2]
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! समर स्पेशल ट्रेनों के 1200 फेरे चला रही भारतीय रेलवे – India TV Hindi

अंबानी के कैम्पा को चुनौती देने के लिए  पेप्सीको और कोका-कोला ने चली नई चाल Business News & Hub

अंबानी के कैम्पा को चुनौती देने के लिए पेप्सीको और कोका-कोला ने चली नई चाल Business News & Hub

Bangladesh Army rejects student-led NCP leader’s allegation of political interference Today World News

Bangladesh Army rejects student-led NCP leader’s allegation of political interference Today World News