in

मोहाली में नशा तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने लगाई सुझाव पेटी, नशे पर काबू पाने के लिए लोगों से मांगा सहयोग – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में नशा तस्कर गिरफ्तार:  पुलिस ने लगाई सुझाव पेटी, नशे पर काबू पाने के लिए लोगों से मांगा सहयोग – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली के कुंबड़ा में मोहाली पुलिस की नशों के खिलाफ मुहीम

पंजाब पुलिस के “युद्ध नशियां दे विरुद्ध” अभियान के तहत मोहाली पुलिस ने कुंबड़ा कस्बे में बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की और आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी। पु

.

डीएसपी एचएस बल्ल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिमरन वैदवान के रूप में हुई है, जो नशे की तस्करी में लिप्त था। पुलिस टीम ने कस्बे में हॉट स्पॉट की पहचान कर वहां गहन तलाशी अभियान चलाया। इसके तहत वाहनों की चेकिंग की गई और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई।

पुलिस ने लगाई सुझाव पेटी

नशे पर काबू पाने के लिए पुलिस आम लोगों के सहयोग को बेहद जरूरी मानती है। इसी लिये पुलिस ने नशा तस्करों या फिर नशे के बारे कोई भी जानकारी पुलिस तक पहुंचाने के लिये कुंबड़ा में एक सुझाव पेटी भी लगाई है।

इसका फायदा ये है कि यदि कोई व्यक्ति पुलिस को नशे के बारे गुप्त तौर पर भी सूचना पहुंचाना चाहता है तो वो इस सुझाव पेटी में सूचना लिख कर डाल सकता है। जो बाद में पुलिस तक पहुंच जाती है, जिस पर पुलिस एक्शन लेती है। पुलिस रेगुलर बेस पर इस सुझाव पेटी में प्राप्त सूचना एकत्रित करती है।

इसके अलावा भी यदि कोई व्यक्ति नशे पर नियंत्रण पाने के लिए अपना कोई सुझाव पुलिस को देना चाहता है तो वो भी सुझाव पेटी में अपना सुझाव लिख कर डाल सकता है। पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन ने राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए इस अभियान को तेज कर दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की सूचना तुरंत दें, ताकि समाज को इस बुरी लत से बचाया जा सके।

मोहाली पुलिस कुंबड़ा इलाके में संच अभियान चलाते हुए।

नशा पंजाब में हैं बड़ा चुनावी मुद्दा

गौरतलब है कि पंजाब नशे की समस्या से पिछले कई दशकों से जूझ रहा है। पंजाब में नशों का मुद्दा इतना बड़ा है कि हर बार हर छोटे बड़े चुनाव में भी यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाता है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने भी विधान सभा चुनावों में इस मुद्दे को विपक्षी पार्टियों के खिलाफ प्रमुखता से उठाकर अपनी राजनैतिक जमीन को मजबूती दी थी।

हालांकि सत्ता में आने के बाद इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की सरकार के नतीजे भी लगभग पूर्व की सरकारों के जैसे ही निकले क्योंकि पंजाब से नशा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

अब आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता में फिर से वापसी करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार पर इस समस्या पर काम करने का दबाव है लिहाजा पुलिस प्रशासन हर दिन कहीं ना कहीं अपनी करवाई की हाजिरी दर्ज करवाने में जुटा है।

[ad_2]
मोहाली में नशा तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने लगाई सुझाव पेटी, नशे पर काबू पाने के लिए लोगों से मांगा सहयोग – Mohali News

गुजरात के पिता-बेटी की अमेरिका में हत्या:  शराब स्टोर खोलते ही आरोपी ने दोनों पर की फायरिंग, 7 साल पहले US शिफ्ट हुआ था परिवार Today World News

गुजरात के पिता-बेटी की अमेरिका में हत्या: शराब स्टोर खोलते ही आरोपी ने दोनों पर की फायरिंग, 7 साल पहले US शिफ्ट हुआ था परिवार Today World News

सरकारी बैंकों ने अपने शेयरधारकों को 27,830 करोड़ का डिविडेंड दिया, इस बैंक का मुनाफा सबसे अधिक बढ़ा  – India TV Hindi Business News & Hub

सरकारी बैंकों ने अपने शेयरधारकों को 27,830 करोड़ का डिविडेंड दिया, इस बैंक का मुनाफा सबसे अधिक बढ़ा – India TV Hindi Business News & Hub