in

1 फीसदी सैलरी इंक्रीमेंट देकर कर्मचारियों पर गिराई गाज, आईटी कंपनी के पैकेज का भी बना था मजाक Business News & Hub

1 फीसदी सैलरी इंक्रीमेंट देकर कर्मचारियों पर गिराई गाज, आईटी कंपनी के पैकेज का भी बना था मजाक Business News & Hub

[ad_1]

IT Sector: हाल ही में फ्रेशर्स को 20 साल पुराना सैलरी पैकेज देकर आलोचना का शिकार हुई दिग्गज आईटी कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) ने अब एक और कारनामा किया है. कॉग्निजेंट ने अपने कुछ कर्मचारियों को इस साल सिर्फ 1 फीसदी सैलरी इंक्रीमेंट दिया है. कंपनी ने पहले ही सैलरी हाइक को 4 महीने के लिए टालकर अपने स्टाफ को निराश कर दिया था. अब ऐसा इंक्रीमेंट पाकर उनकी आशाएं चूर-चूर हो गई हैं. 

कॉग्निजेंट ने 1 से 5 फीसदी के बीच बांटा इंक्रीमेंट

इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से दाखिल रिपोर्ट में जानकारी दी है कि कॉग्निजेंट ने 3 रेटिंग वाले कर्मचारियों को 1 से 3 फीसदी, 4 रेटिंग वालों को 4 फीसदी और 5 रेटिंग वालों को भी सिर्फ 4.5 से 5 फीसदी इंक्रीमेंट ही दिया है. इस तरह से कंपनी ने 1 से 5 फीसदी के बीच इंक्रीमेंट देकर सभी कर्मचारियों को इस साल निराश कर दिया है. पिछले साल नैस्डेक (Nasdaq) में लिस्टेड इस आईटी कंपनी ने 7 से 11 फीसदी के बीच में इंक्रीमेंट बांटा था.

कंपनी के भारत में लगभग 2.54 लाख कर्मचारी

कॉग्निजेंट का हेडक्वार्टर न्यू जर्सी में स्थित है. हालांकि, इसका 70 फीसदी वर्कफोर्स भारत में काम करता है. कंपनी के भारत में लगभग 2.54 लाख कर्मचारी हैं. कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या तेजी से घट रही है. जून तिमाही के अंत तक कॉग्निजेंट में से 8100 कर्मचारी कम हुए हैं. अब इनकी संख्या 3,36,300 रह गई है. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी से 9300 लोग छोड़कर गए थे.

फ्रेशर्स को 2.52 लाख रुपये के पैकेज पर दे रही नौकरी

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कॉग्निजेंट फ्रेशर्स को 2.52 लाख सालाना के पैकेज पर नौकरी दे रही है. इस जानकारी के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कंपनी के खिलाफ जमकर गुस्सा फूटा था. लोगों का कहना था कि ऐसी नौकरी करने से अच्छा तो लोग रील बनाकर और सड़क किनारे ठेला लगाकर पैसा कमा लें. गुस्साए लोगों का कहना था कि इतने पैसे में लोग घर का किराया देने एक बाद सिर्फ चाय और मैगी ही खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें 

IndiGo Airline: महिलाओं को नए पंख देगी इंडिगो, एयरलाइन में 1000 से ज्यादा होंगी पायलट

[ad_2]
1 फीसदी सैलरी इंक्रीमेंट देकर कर्मचारियों पर गिराई गाज, आईटी कंपनी के पैकेज का भी बना था मजाक

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह नई मर्सिडीज-बेंज के साथ दिखे:  कार की कीमत 2 करोड़ रुपए, बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे थे Today World News

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह नई मर्सिडीज-बेंज के साथ दिखे: कार की कीमत 2 करोड़ रुपए, बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे थे Today World News

1993 की फ्लॉप फिल्म, धरा रह गया था श्रीदेवी जैसी सुपरस्टार का स्टारडम, कर्ज चुकाने में दिवालिया हो गए थे मेकर्स Latest Entertainment News

1993 की फ्लॉप फिल्म, धरा रह गया था श्रीदेवी जैसी सुपरस्टार का स्टारडम, कर्ज चुकाने में दिवालिया हो गए थे मेकर्स Latest Entertainment News