in

नूंह में जेजेपी जिलाध्यक्ष पिता पूर्व चेयरमैन बदरुद्दीन का निधन: अड़बर में किया सुपुर्द-ए-खाक, राजनीतिक व सामाजिक नेता हुए जनाजे में शामिल – Nuh News Latest Haryana News

नूंह में जेजेपी जिलाध्यक्ष पिता पूर्व चेयरमैन बदरुद्दीन का निधन:  अड़बर में किया सुपुर्द-ए-खाक, राजनीतिक व सामाजिक नेता हुए जनाजे में शामिल – Nuh News Latest Haryana News
#

[ad_1]

जननायक जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी व पूर्व चैयरमैन बदरुद्दीन का फाइल फोटो।

हरियाणा के नूंह जिला में लंबी बीमारी के चलते जननायक जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी व पूर्व चैयरमैन बदरुद्दीन का रोहतक के निजी अस्पताल होली हार्ट अस्पताल में गुरुवार को सुबह निधन हो गया। इसके उपरांत जिला नूंह के गांव अड़बर में नम

.

शुरुआती दौर में मास्टर के रूप में दी सेवा

चौधरी बदरुद्दीन ने अपने जीवन काल में काफी उतार-चढाव देखें। उन्होंने उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला,विधायक अभय चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधायक दुष्यंत चौटाला, मेवाती नेता मरहूम तैय्यब हुसैन के साथ काम किया। उन्होंने शुरुआती दौर में मास्टर के रूप में सेवा दी, बाद में राजनीति में अपनी धमक दिखाकर ब्लॉक समिति चेयरमैन, इनेलो व जेजेपी जिलाध्यक्ष बने, विधानसभा चुनाव भी लड़ा। आखिर में जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी के रूप में सेवा दे रहे थे। इस समय उनके बड़े बेटे नासिर हुसैन जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष है। छोटा बेटा तारिक हुसैन वकील है, छह बेटियां विवाहित है।

ये हुए नमाज-ऐ-जनाजा में शरीक

उनके निधन पर जनाजे में व दुख व्यक्त करने वालों में मंत्री संजय सिंह, वक्फ बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर जाकिर हुसैन, हरियाणा हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन चौधरी, कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, कांग्रेस विधायक मामन खान, एसपी ताहिर हुसैन, पूर्व विधायक नसीम अहमद, राजस्थान पूर्व मंत्री नसरू खान, पूर्व गृह मंत्री हसन मोहम्मद, पूर्व विधायक हबीबुर रहमान, भाजपा नेता जाहिद हुसैन बाई, अमन अहमद, इकबाल जैलदार, जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, नगर परिषद चैयरमैन संजय मनोचा, राष्ट्रीय प्रचार सचिव दलबीर धनकड, वरिष्ठ नेता योगेश हिलालपुरिया, फकरूद्दीन चदेंनी, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन, युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद,

हरीश मलिक, कंपनी सलाहकार अमित जैन, सतबीर लाखडा, रणजीत पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष जान मोहम्मद, नूंह हलका अध्यक्ष आस मोहम्मद, सुखराम डागर, डॉक्टर नफीसा, आरिफ तेड, साकिर हुसैन सालाहेड़ी, शिराजुद्दीन शिराज, समसुद्दीन गूमल, जावेद सलाहेड़ी, युवा हलका प्रधान डॉक्टर जावेद जोगीपुर, अकबर लहरवाड़ी, मूनफैद खान, सलामूद्दीन नसीरबास, इकबाल दुलौत, नसीम रोजकामेव, तालिम हुसैन, राजकुमार, राहुल सरपंच, साबिर इसराईल, दीपक, हाजी खुर्शीद अहमद, सद्दाम, आफताब खान, उमर सहाबुद्दीन, आजाद भूदर सहित हजारों लोग शामिल रहे।

नमाज-ऐ-जनाजा में शरीक होते हुए नेतागण एवं सामाजिक कार्यकर्ता।

सुपुर्द-ए-खाक की रस्म के दौरान मौजूद लोग।

सुपुर्द-ए-खाक की रस्म के दौरान मौजूद लोग।

[ad_2]

Source link

श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 39 उम्मीदवार:  राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे का नामांकन स्वीकार, चुनाव में कोई भी महिला उम्मीदवार नहीं Today World News

श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 39 उम्मीदवार: राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे का नामांकन स्वीकार, चुनाव में कोई भी महिला उम्मीदवार नहीं Today World News

हांसी में किराना स्टोर में चोरी:  ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर, वारदात के बाद रेहड़ी में सामान डालकर लेकर गए, सीसीटीवी में कैद – Narnaund News Latest Haryana News

हांसी में किराना स्टोर में चोरी: ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर, वारदात के बाद रेहड़ी में सामान डालकर लेकर गए, सीसीटीवी में कैद – Narnaund News Latest Haryana News