[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। नई अनाजमंडी में अब सरसों की आवक तेजी से हो रही है। शनिवार से मंडी के गेट के बाहर ट्रैक्टर-ट्रालियों की कतार लगी रही। 250 किसानों के गेटपास काटे गए। इन किसानों से हैफेड ने 4700 क्विंटल सरसों की खरीद की।
हैफेड की ओर से 5950 रुपये क्विंटल की दर से सरसों की सरकारी खरीद की जा रही है। हैफेड ने अभी तक पांच दिनों में 488 किसानों से 9004 क्विंटल सरसों की एमएसपी पर खरीद की है। 8 प्रतिशत तक नमी की सरसों की खरीद की जा रही है। इसके अलावा किसान आढ़तियों के माध्यम से सरसों बेच रहे हैं। ओपन में सरसों का भाव 5400 से 6000 प्रति क्विंटल चल रहा है। हैफेड मैनेजर मनोज यादव ने बताया कि सोमवार से आवक में तेजी आएंगी। किसान सरसों को सुखाकर लाने लगे है, जिससे आवक बढ़ रही है। रेवाड़ी में हैफेड तथा बावल, कोसली व कंवाली में हरियाणा स्टेट वेयरहाउस की ओर से सरसों की खरीद की जा रही है।
बावल व कोसली में शनिवार को भी सरसों की खरीद नहीं हो पाई है। जिले में सीजन में करीब 75000 हेक्टेयर में सरसों व 33000 हेक्टेयर में गेहूं की बुआई की गई थी। एमएसपी पर सरसों बेचने के लिए किसानों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
नई अनाजमंडी के बाहर सुबह से ही सरसों से भरे ट्रैक्टरों की कतार लगनी शुरू हो गई। मार्केट कमेटी डीएमईओ सत्यप्रकाश यादव, सचिव नरेन्द्र सिंह, हैफेड डीएम प्रवीण कुमार व हैफेड एसओ अमरजीत ने सरसों की सरकारी खरीद का जायजा भी लिया। एक दिन में नमी के निर्धारित मापदंड के अनुसार ही एक किसान की 25 क्विंटल सरसों की खरीद की जा रही है। गत वर्ष रेवाड़ी व बावल अनाजमंडी में करीब 6 लाख क्विंटल सरसों की खरीद की गई, जबकि 2 लाख क्विंटल सरसों ओपन में बेची गई।
[ad_2]
Rewari News: पांच दिन में 488 किसानों से 9004 क्विंटल सरसों की हुई खरीद

