in

पानीपत में JJP नेता की माथे में गोली मारकर हत्या: भरी पंचायत में फायरिंग; चचेरे भाई समेत 2 अन्य घायल; इनेलो छोड़कर जेजेपी में आए थे – Panipat News Chandigarh News Updates

पानीपत में JJP नेता की माथे में गोली मारकर हत्या:  भरी पंचायत में फायरिंग; चचेरे भाई समेत 2 अन्य घायल; इनेलो छोड़कर जेजेपी में आए थे – Panipat News Chandigarh News Updates

[ad_1]

JJP नेता रविंद्र मिन्ना की फाइल फोटो।

हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार रात सवा 8 बजे जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता की माथे में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने JJP नेता रविंद्र मिन्ना के साथ उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति पर भी फायरिंग की। ये दोनों घायल हैं, जबकि मिन्ना की मौत हो

.

रविंद्र मूल रूप से पानीपत के जागसी गांव के रहने वाले थे और काफी समय से शहर के विकासनगर वाले इलाके में रह रहे थे। उन पर गोलियां चलाने वाले की पहचान रणबीर के रूप में हुई। रणबीर भी जागसी गांव का ही रहने वाला है और रविंद्र मिन्ना का रिश्तेदार बताया जा रहा है। घटना के बाद वह फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पानीपत के पार्क अस्पताल में रखा रविंद्र मिन्ना का शव।

भरी पंचायत में मारी गोलियां जानकारी के अनुसार रविंद्र मिन्ना ने अपनी साली की शादी करवाई थी। उनकी साली और उसके पति के बीच विवाद चल रहा था। पति, पत्नी को ले जाने के लिए राजी नहीं था। कहा जा रहा है कि इसी मुद्दे पर शुक्रवार रात को विकासनगर में पंचायत चल रही थी। मौके पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और गर्मागर्मी हो गई। इसी दौरान रणबीर ने वहां बैठे रविंद्र मिन्ना और उसके साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।

इस फायरिंग में रविंद्र मिन्ना के माथे में गोली मारी गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलियां लगने से रविंद्र मिन्ना का चचेरा भाई और एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस घटना से 2 घंटे पहले ही, रविंद्र मिन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी अपलोड की थी जिसमें वह 7-8 दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं।

अपने दोस्तों के साथ रविंद्र (लाल घेरे में)। ये फोटो रविंद्र ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

अपने दोस्तों के साथ रविंद्र (लाल घेरे में)। ये फोटो रविंद्र ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

SP बोले- पुलिस की 5 टीमें गठित, आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे इस मामले में SP लोकेंद्र सिंह ने कहा कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का मुआयना किया। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित की गई हैं। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 की टीम के साथ ही CIA की चारों टीमें आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई हैं। आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे।

विधानसभा चुनाव में JJP ने दिया था टिकट जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने बताया कि रविंद्र को पंचायत में उन्हीं के रिश्तेदार ने गोली मारी है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि रविंद्र पहले इनेलो में थे। बाद में JJP में शामिल हो गए थे। उनको 2024 विधानसभा की टिकट दी गई थी, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी न होने के चलते वह फॉर्म नहीं भर पाए थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में खासतौर से पानीपत में अपराध का ग्राफ बहुत बढ़ रहा है। सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है। अपराध पर तुरंत लगाम लगनी चाहिए।

निर्दलीय कैंडिडेट रोहिता रेवड़ी को दिया था समर्थन विधानसभा चुनाव के दौरान ही रविंद्र ने 4 अक्टूबर 2024 को पानीपत शहरी सीट से निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ रहीं पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया था। उन्होंने बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी घोषणा की थी। उस पोस्ट में मिन्ना ने दावा किया था कि उन्होंने रोहिता रेवड़ी को समर्थन देने का फैसला अपनी पार्टी जेजेपी के नेतृत्व से बातचीत करने के बाद लिया।

3 साल पहले गिरफ्तारी भी हो चुके रविंद्र मिन्ना को 3 साल पहले जमीन से जुड़े एक विवाद में गिरफ्तार भी किया गया था। आरोप था कि रविंद्र मिन्ना ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक दुकानदार पर हमला किया और उससे 2470 रुपए लूट लिए। उस घटना के बाद पुलिस ने रविंद्र मिन्ना और उनके कुछ साथियों के खिलाफ लूट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।

हत्या के बाद की PHOTOS…

घटना की जानकारी मिलने के बाद SP लोकेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे।

घटना की जानकारी मिलने के बाद SP लोकेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे।

पानीपत में शुक्रवार देर शाम को जेजेपी नेता रविंद्र मिन्ना की सरेआम की गई हत्या के बाद सिविल अस्पताल पहुंचकर पूछताछ करती पुलिस।

पानीपत में शुक्रवार देर शाम को जेजेपी नेता रविंद्र मिन्ना की सरेआम की गई हत्या के बाद सिविल अस्पताल पहुंचकर पूछताछ करती पुलिस।

जेजेपी नेता रविंद्र मिन्ना की हत्या की खबर फैलते ही उनके परिजन और समर्थक पानीपत सिविल अस्पताल पहुंच गए।

जेजेपी नेता रविंद्र मिन्ना की हत्या की खबर फैलते ही उनके परिजन और समर्थक पानीपत सिविल अस्पताल पहुंच गए।

पानीपत सिविल अस्पताल में जमा JJP नेता रविंद्र मिन्ना के समर्थक।

पानीपत सिविल अस्पताल में जमा JJP नेता रविंद्र मिन्ना के समर्थक।

[ad_2]
पानीपत में JJP नेता की माथे में गोली मारकर हत्या: भरी पंचायत में फायरिंग; चचेरे भाई समेत 2 अन्य घायल; इनेलो छोड़कर जेजेपी में आए थे – Panipat News

SEBI eases mandatory investment norms for AMC employees Business News & Hub

SEBI eases mandatory investment norms for AMC employees Business News & Hub

आतंकवाद मामलों के विशेषज्ञ कर रहे हैं हीथ्रो हवाई अड्डा आग मामले की जांच – India TV Hindi Today World News

आतंकवाद मामलों के विशेषज्ञ कर रहे हैं हीथ्रो हवाई अड्डा आग मामले की जांच – India TV Hindi Today World News