in

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बड़ा धमाका! सरोगेसी के जरिए मां बनेगी अभीरा, इस शख्स ने लिया चौंकाने वाला फैसला Latest Entertainment News

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बड़ा धमाका! सरोगेसी के जरिए मां बनेगी अभीरा, इस शख्स ने लिया चौंकाने वाला फैसला Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Yeh rishta kya kehlata hai 20th March 2025: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा और अरमान के बच्चे के ट्रैक पर कहानी केंद्रित है. रूही सरोगेसी के जरिए उनके बच्चे को जन्म देने का फैसला करती है. आगे की कहानी रोमा…और पढ़ें

अभिरा-अरमान की उदासी….(फोटो साभार- hotstar)

हाइलाइट्स

  • रूही सरोगेसी से अभीरा-अरमान के बच्चे को जन्म देगी.
  • अभीरा की IVF प्रक्रिया असफल रही, सरोगेसी का विकल्प चुना.
  • रूही के फैसले पर पोद्दार परिवार में मिश्रित प्रतिक्रियाएं.

नई दिल्ली : टेलीविजन का लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh rishta kya kehlata hai) इन दिनों दिलचस्प मोड़ से गुजर रहा है. कहानी अब एक नए लीप के बाद अभीरा और अरमान के बच्चे के ट्रैक पर केंद्रित हो गई है. जहां एक ओर अरमान ने अपना खुद का ट्रैवल बिजनेस शुरू कर लिया है, वहीं दूसरी ओर, अभीरा मां बनने की कोशिशों में जुटी हुई है.

शो में दिखाया गया कि अभीरा ने IVF प्रक्रिया के जरिए मां बनने की कोशिश की, लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिससे वो पूरी तरह टूट गई. वो डॉक्टर से विनती करती है कि उसे किसी भी तरह मां बनने का अवसर दिया जाए. इस पर डॉक्टर उसे बताती हैं कि सरोगेसी (गर्भाधान) का विकल्प मौजूद है, लेकिन इसके लिए परिवार का कोई सदस्य ही बच्चे को जन्म दे सकता है.

अरमान और अभीरा का दर्द

अभीरा के लिए ये खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं थी. घर आकर वो और अरमान गहरे दुःख में डूब जाते हैं. शिवानी मंदिर में भगवान से प्रार्थना करने जाती है, जहां उसकी मुलाकात विद्या से होती है. दोनों को एक साथ देखकर कावेरी नाराज हो जाती है और विद्या पर ताना कसती है कि वो अपनी सौत की आरती उतार ले.

#

रूही का बड़ा फैसला

दूसरी ओर, शो में दक्ष का जन्मदिन मनाया जा रहा है. रूही और रोहित इस मौके पर खुश तो हैं लेकिन साथ ही अभीरा और अरमान के दर्द से भी व्यथित हैं. वे जन्मदिन की रात अरमान और अभीरा से मिलने जाते हैं और दक्ष को उनकी गोद में दे देते हैं. इसी दौरान रूही एक बड़ा फैसला लेती है – वो सरोगेसी के जरिए अभीरा और अरमान के बच्चे को जन्म देगी.

रूही का ये फैसला पोद्दार परिवार में मिश्रित प्रतिक्रियाएं लाएगा. जहां परिवार के अधिकांश सदस्य इस फैसले से खुश होंगे, वहीं कावेरी इस फैसले का विरोध करेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे कहानी क्या मोड़ लेती है और क्या रूही का ये बलिदान अभीरा और अरमान के जीवन में खुशियां ला पाएगा? आने वाले एपिसोड्स में कहानी और रोमांचक मोड़ लेने वाली है.क्या पोद्दार परिवार रूही के फैसले को स्वीकार करेगा? क्या अभीरा और अरमान अपने परिवार के नए सदस्य का स्वागत कर पाएंगे? जानने के लिए जुड़े रहें “ये रिश्ता क्या कहलाता है” के साथ!

homeentertainment

‘Yrkkh’ में बड़ा धमाका! सरोगेसी के जरिए मां बनेगी अभीरा, इस शख्स ने लिया फैसला

[ad_2]
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बड़ा धमाका! सरोगेसी के जरिए मां बनेगी अभीरा, इस शख्स ने लिया चौंकाने वाला फैसला

Hisar News: बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार, 24 को होगी सजा पर सुनवाई  Latest Haryana News

Hisar News: बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार, 24 को होगी सजा पर सुनवाई Latest Haryana News

KKR vs RCB: पहले ही मैच पर छाए संकट के बादल, फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश – India TV Hindi Today Sports News

KKR vs RCB: पहले ही मैच पर छाए संकट के बादल, फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश – India TV Hindi Today Sports News