[ad_1]
कुरुक्षेत्र। अमेरिका भेजने का झांसा देकर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शमशेर सिंह हाल निवासी सेक्टर-45 करनाल ने वर्क परमिट लगवाने का आश्वासन दिया था। थाना सदर पिहोवा में तीन जुलाई को दर्ज शिकायत में संदीप निवासी असमानपुर ने बताया था कि आरोपी शमशेर सिंह, हरप्रीत उर्फ हैप्पी व एक महिला ने उसे 40 लाख रुपये में वर्क परमिट पर अमेरिका भेजने का आश्वासन दिया था। बात तय होने पर उसने दो व चार अगस्त 2022 को करीब 15 लाख रुपये और कागजात आरोपियों को दिए थे। आरोपियों ने कुछ दिन बाद उसका काम करने से मना कर दिया था। रुपये वापस मांगने पर आरोपी धमकियां देने लगे थे। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी शमशेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Kurukshetra News: लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोपी हत्थे चढ़ा