[ad_1]
फोटो : 16रेवाड़ी। नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक करते हुए। स्रोत : महाविद्यालय
कोसली। राजकीय महाविद्यालय नाहड़ में नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक कर जागरूक किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सूर्यपाल ने की। कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस इंचार्ज प्रियंका कुमारी की देखरेख में करवाया गया। मौके पर पायल, लिपिका, जन्नत, पूजा आदि ने नुक्कड़ नाटक से यह संदेश दिया कि नशा किस तरह हमारे खुद के लिए, परिवार के लिए एवं पूरे देश के लिए घातक हो सकता है। हमें न केवल स्वयं को नशे से दूर रखना है बल्कि ओर लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करना है। नशा न केवल मानसिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी व्यक्ति को कमजोर करता है। इससे हृदय, दिल से संबंधित और तनाव जैसी समस्या पैदा हो जाती है। इस अवसर प्राचार्य डॉ. सूर्यपाल ने सभी विद्यार्थियों को नशे से बचने की सलाह दी। संवाद
[ad_2]
Rewari News: नुक्कड़ नाटक से समझाया नशा कितना घातक