इंतजार खत्म: 400 दिन बाद खुला शंभू-अंबाला हाइवे… अब नहीं काटना पड़ेगा 20 किमी. का चक्कर, देखिये ताजा तस्वीरें Latest Haryana News

[ad_1]


लगभग 400 दिनों से हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर जमे किसानों का धरना आखिरकार खत्म हो गया है। इसके बाद वीरवार को पुलिस प्रशासन ने शंभू-अंबाला हाइवे को पूरी तरह से खोल दिया है। राजपुरा से अंबाला जाने के लिए शंभू बॉर्डर पर एक तरफ का रास्ता पूरी तरह से खोल दिया गया है। 




Trending Videos

One lane of the highway opened at Shambhu border 20 km journey will be saved see photos

2 of 8

हरियाणा की तरफ से शंभू बॉर्डर को खोला जा रहा है।
– फोटो : संवाद


बुधवार शाम को पंजाब पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद किसानों ने धरना स्थल खाली करवाया गया था। इसके तुरंत बाद हरियाणा सरकार ने भी शंभू बॉर्डर पर रास्ते को साफ करने का काम युद्धस्तर पर किया है। 


One lane of the highway opened at Shambhu border 20 km journey will be saved see photos

3 of 8

सीमेंट वाले बैरिकेडिंग को हटाया गया।
– फोटो : संवाद


फरवरी 2024 में अपनी मांगों को लेकर यहां डेरा डालने वाले किसानों को हरियाणा सरकार ने दिल्ली कूच से पहले ही रोक दिया था, जिसके बाद से यह शंभू बॉर्डर का रास्ता पूरी तरह से बंद था। वीरवार तड़के हरियाणा की तरफ से बुलडोजर भेजे गए, जिन्होंने कंक्रीट के बैरिकेड्स हटाने का काम किया। पंजाब पुलिस पहले ही किसानों द्वारा बनाए गए अस्थायी ढांचों को हटा चुकी थी। 

शंभू बॉर्डर पर एक लेन से कंक्रीट व पत्थरों की बैरिकेडिंग हटाने का काम पूरा हो गया है। कुछ दोपहिया वाहन भी पुल तक पहुंचे लेकिन अभी वाहनों को गुजरने की अनुमति नहीं है। पुलिस मुलाजिमों का कहना है कि आलाधिकारियों की अनुमति नहीं मिली है कि कोई वाहन अभी गुजरे। हालांकि पुल के ऊपर दूसरी लेन को भी खोलने के लिए तेजी से काम चल रहा है। रास्ता खुलने से 20 किमी का अतिरिक्त सफर अब नहीं करना पड़ेगा। 


One lane of the highway opened at Shambhu border 20 km journey will be saved see photos

4 of 8

शंभू बॉर्डर पर किसानों की स्टेज को तोड़ कर हाइवे किनारे फेंका।
– फोटो : संवाद


पटियाला के एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस ने कोई बल प्रयोग नहीं किया और प्रदर्शनकारी किसानों ने सहयोग किया। अब रास्ता साफ होने के बाद जल्द ही यहां यातायात सुचारू किया जाएगा। 


One lane of the highway opened at Shambhu border 20 km journey will be saved see photos

5 of 8

शंभू बॉर्डर पर हरियाणा प्रशासन द्वारा खुलवाया जा रहा रास्ता।
– फोटो : संवाद


13 महीने बाद रास्ता खुलने की उम्मीद जगी है। किसानों के हटने के बाद शंभू-अंबाला हाइवे पर वाहनों की आवाजाही की बहाली की तैयारी है। 


[ad_2]

Source link