[ad_1]
Jasprit Bumrah: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 19 सितंबर से खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से खेला जाना है. वहीं, इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ता टेस्ट मैचों के लिए लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज की तलाश कर रही है. ऐसे में चयनकर्ताओं की नजर अर्शदीप सिंह, यश दयाल और खलील अहमद जैसे गेंदबाजों पर टिकी है.
लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि जसप्रीत बुमराह कब तक टीम इंडिया में लौट सकते हैं? ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 21 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं, इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना है. भारतीय खिलाड़ी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलेंगे.
वहीं, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट बैंगलुरु में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 24 अक्टूबर से पुणे में आमने-सामने होंगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस टेस्ट सीरीज से जसप्रीत बुमराह वापसी कर सकते हैं. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो भारत के लिए बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सीरीज बेहद अहम है. भारतीय टीम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर र्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-
BCCI सचिव जय शाह का बड़ा एलान- अब NCA में क्रिकेटरों के अलावा अन्य एथलीटों की भी हो सकेगी ‘एंट्री’
[ad_2]
Jasprit Bumrah: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह! जानिए कब होगी