
[ad_1]
मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ के बाद अब दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां हुंडई मोटर इंडिया और होंडा ने भी बढ़ती उत्पादन लागत की वजह से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है। हुंडई मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि वे अप्रैल, 2025 से अपनी गाड़ियों के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ाने जा रहे हैं। कंपनी ने बताया की गाड़ियों की कीमत अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के आधार पर बढ़ाई जाएंगी। हुंडई ने कहा कि गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी का ये फैसला उत्पादन की बढ़ती लागत, कमोडिटी के बढ़े दाम और उच्च परिचालन लागत को देखते हुए किया गया है।
होंडा ने नहीं बताया, कितने बढ़ेंगे दाम
होंडा ने अगले महीने से अपनी सभी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि, होंडा ने ये नहीं बताया कि वे अपनी गाड़ियों की कीमत में कितनी बढ़ोतरी करने जा रहे हैं। बताते चलें कि इससे पहले मारुति सुजुकी, किआ और टाटा मोटर्स भी अगले महीने से अपनी-अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। किआ इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वे बढ़ती लागत के दबाव को कम करने के लिए अप्रैल से अपनी गाड़ियों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेंगे। किआ ने एक बयान में कहा कि 1 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होने वाली नई कीमतें, मुख्य रूप से सामग्रियों की बढ़ती कीमतों और सप्लाई चेन से संबंधित लागत में बढ़ोतरी के कारण है।
टाटा मोटर्स कमर्शियल गाड़ियों के बढ़ाएगी दाम
मारुति सुजुकी इंडिया और टाटा मोटर्स ने इस हफ्ते सोमवार को अप्रैल से अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थी। ये कंपनियां कच्चे माल की बढ़ती लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए इस साल दूसरी बार ये कदम उठा रही हैं। मारुति सुजुकी ने कहा कि वे अगले महीने से अपने सभी मॉडल की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है। वहीं, टाटा मोटर्स ने कहा कि वे अगले महीने से अपनी कमर्शियल गाड़ियों के दाम 2 प्रतिशत तक बढ़ाएगी।
टाटा मोटर्स की गाड़ियां खरीदने में फायदा
कुल मिला-जुलाकर देखा जाए तो एक तरफ मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों के दाम सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत तक बढ़ाने जा रही है, वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स अपने पैंसेजर व्हीकल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं करेगी। ऐसे में जो लोग अगले महीने या उसके बाद गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं वे टाटा मोटर्स की गाड़ियों का रुख कर सकते हैं।
[ad_2]
हुंडई और होंडा की गाड़ियां भी अप्रैल से हो जाएंगी महंगी, जानें कितने बढ़ेंगे दाम – India TV Hindi