in

चंडीगढ़ में 12वीं के छात्र को डंडों से पीटा: हाथ फ्रैक्चर हुआ, सामान लेने गया था मार्केट, लोगों ने बचाई जान – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 12वीं के छात्र को डंडों से पीटा:  हाथ फ्रैक्चर हुआ, सामान लेने गया था मार्केट, लोगों ने बचाई जान – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जानकारी देता अस्पताल में भर्ती घायल अभिषेक।

चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में मार्केट में सामान लेने गए 12वीं के छात्र को मोहल्ले के लड़कों ने डंडों और अन्य हथियारों से पीटकर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर 12वीं के छात्र अभिषेक को छुड़वाया। इस दौरान हमला करने वाले हमलावर वहां से फरार हो गए

.

इसके बाद घायल को इलाज के लिए सेक्टर-16 अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर सेक्टर-24 चौकी पुलिस पहुंची और घायल अभिषेक के बयान दर्ज कर हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। पीड़ित अभिषेक की बाजू में काफी चोटें आई हैं और शरीर में भी गंभीर चोटें हैं।

अस्पताल में भर्ती घायल अभिषेक।

सभी आरोपी फरार

पुलिस ने मामले में एफआईआर तो दर्ज कर ली, मगर अभी तक एक भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मारपीट करने वाले सभी आरोपी सेक्टर-25 के ही रहने वाले हैं।

होली पर गई थी एक जान

#

अगर सेक्टर-25 की बात करें, तो यहां रोजाना मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले होली वाले दिन हुए झगड़े में अंकित नाम के युवक की मौत हो गई थी। जबकि दूसरा युवक सौरव पीजीआई में भर्ती था। इस मामले में भी मृतक के भाई रवि का आरोप है कि पुलिस एक आरोपी निखिल को बचाने में लगी हुई है। जबकि उसका भाई मरने से पहले सभी के नाम लेकर गया था। जिन्होंने उसके साथ मारपीट की थी।

[ad_2]
चंडीगढ़ में 12वीं के छात्र को डंडों से पीटा: हाथ फ्रैक्चर हुआ, सामान लेने गया था मार्केट, लोगों ने बचाई जान – Chandigarh News

कहां है जर्मनी के क्रूर तानाशाह हिटलर की कब्र? आज भी बना हुआ है रहस्य – India TV Hindi Today World News

कहां है जर्मनी के क्रूर तानाशाह हिटलर की कब्र? आज भी बना हुआ है रहस्य – India TV Hindi Today World News

किफायती दामों में 5G फोन ला रही यह कंपनी, मिलेंगे महंगे स्मार्टफोन वाले AI फीचर्स Today Tech News

किफायती दामों में 5G फोन ला रही यह कंपनी, मिलेंगे महंगे स्मार्टफोन वाले AI फीचर्स Today Tech News