in

गोविंदा की देन है भांजे कृष्णा अभिषेक की जिंदगी, कॉमेडियन ने पोस्ट शेयर कर किया खुलासा, बोले-‘मामा की वजह से…’ Latest Entertainment News

गोविंदा की देन है भांजे कृष्णा अभिषेक की जिंदगी, कॉमेडियन ने पोस्ट शेयर कर किया खुलासा, बोले-‘मामा की वजह से…’ Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. कॉमेडी के बादशाह कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा और बॉलीवुड स्टार गोविंदा का एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो पर फैंस भी दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो में कृष्णा ने बताया है कि कैसे गोविंदा अपनी बहन के लिए बेटा मांगने वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे थे.

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि उनकी जिंदगी मामा गोविंदा की देन है. वीडियो चैट शो जीना इसी का नाम है से है. ये कृष्णा का पहला स्क्रीन प्रेजेंस था, जहां वो गोविंदा संग डांस करते नजर आ रहे हैं और बताया कि कैसे मामा ने उनके लिए मन्नत मांगी थी और कंधे पर बैठाकर उसे पूरा किया.

फहमान खान ने स्वतंत्रता दिवस पर याद किया बचपन, बोले- ‘झंडा फहराने गए थे लेकिन आखिरी वक्त पर…’

पोस्ट शेयर कर किया बड़ा खुलासा
कृष्णा के इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्‍होंने इस प्‍लेटफॉर्म पर अभिनेता सुरेश ओबेरॉय द्वारा होस्ट किए गए टॉक शो ‘जीना इसी का नाम है’ का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया. शो में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ पहुंचे थे. सामने आए वीडियो में कृष्णा को गोविंदा के साथ लोकप्रिय ट्रैक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ पर डांस करते दिखाया गया है. हम कृष्णा को यह कहते हुए देख सकते हैं, “मेरे मामा ने मन्नत न मांगी होती तो मैं आज यहां खड़ा ही नहीं होता. उनकी वजह से ही मैं हूं.’

बहन के लिए मांगी थी मन्नत 
इसके बाद शो के होस्ट सुरेश खुलासा करते हैं, ‘ इन्‍होंने (गोविंदा) अपनी बहन की लिए मन्नत मांगी थी कि अगर उन्हें बेटा होगा तो मैं उसे अपने कांधे पे उठाकर वैष्णो देवी ले जाऊंगा. वीडियो में आगे गोविंदा कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, ‘ये हुआ तो हर तरफ खुशी फैल गई. मैं 2-3 साल तक दिन रात काम करता रह गया. एक दिन मैंने कहा मन्नत तो लेली, बच्चा भी मिल गया बहन को, मैं गया नहीं माता रानी के पास मुझे पाप लगेगा. बाद में मैं कृष्णा को अपने कंधे पर चढ़ाया और वैष्णो देवी में सामने पहाड़ी देखी तो मैं बैठने लगा. वहां आए कई भक्‍तों ने मुझे सपोर्ट किया.’

बता दें कि निजी जीवन की बात करें तो कृष्णा की एक छोटी बहन हैं, जिनका नाम आरती सिंह है. कृष्णा ने अभिनेत्री कश्मीरा शाह से शादी की है. कृष्णा को पिछली बार कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किए जाने वाले सेलिब्रिटी चैट शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अलग-अलग किरदारों में देखा गया था. फिलहाल वह ‘लाफ्टर शेफ्स-अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में नजर आ रहे हैं.

Tags: Bollywood news, Govinda, Krushna Abhishek

[ad_2]
गोविंदा की देन है भांजे कृष्णा अभिषेक की जिंदगी, कॉमेडियन ने पोस्ट शेयर कर किया खुलासा, बोले-‘मामा की वजह से…’

‘द नोटबुक’ फेम एक्ट्रेस जीन रोलैंड्स का निधन:  60 सालों तक फिल्मों में एक्टिव रहीं, 2015 में ऑस्कर ने दिया था सम्मान Latest Entertainment News

‘द नोटबुक’ फेम एक्ट्रेस जीन रोलैंड्स का निधन: 60 सालों तक फिल्मों में एक्टिव रहीं, 2015 में ऑस्कर ने दिया था सम्मान Latest Entertainment News

ये पांच लक्षण दिखें तो तुरंत समझ जाएं, आपके दिमाग में बन रहे हैं खून के थक्के Health Updates

ये पांच लक्षण दिखें तो तुरंत समझ जाएं, आपके दिमाग में बन रहे हैं खून के थक्के Health Updates