in

भारत में तैयार हो रही है अरबों की गेमिंग इंडस्ट्री, नए छात्रों को मिलेगा नौकरी का मौका Business News & Hub

भारत में तैयार हो रही है अरबों की गेमिंग इंडस्ट्री, नए छात्रों को मिलेगा नौकरी का मौका Business News & Hub

[ad_1]

भारत में एक नई इंडस्ट्री तेजी से विकसित हो रही है. यह इंडस्ट्री कितनी तेजी से बढ़ रही है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि साल 2029 तक इसके 9.1 बिलियन डॉलर, लगभग 75,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है.

क्या कहती है रिपोर्ट?

दरअसल यह जानकारी WinZO Games और इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट एंड इनोवेशन काउंसिल (IEIC) की एक संयुक्त रिपोर्ट में सामने आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में इसका मार्केट साइज, 3.7 बिलियन डॉलर, लगभग 30,000 करोड़ रुपये है. 2029 तक अनुमान है कि इसका मार्केट साइज, 9.1 बिलियन डॉलर यानी लगभग 75,000 करोड़ रुपये का हो सकता है. सबसे बड़ी बात की इस इंडस्ट्री के रेवेन्यू का मुख्य स्रोत, रियल मनी गेमिंग है, जो कुल रेवेन्यू का 86 फीसदी है.

भारत का गेमिंग इकोसिस्टम

भारत में गेमर्स की संख्या लगभग 591 मिलियन 59.1 करोड़ है, जो दुनिया के कुल गेमिंग पॉपुलेशन का 20 फीसदी है. वहीं, भारत में 11.2 बिलियन लगभग 112 करोड़ मोबाइल गेम ऐप डाउनलोड किए गए हैं. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लगभग 1,900 गेमिंग कंपनियां हैं, जो 1.3 लाख प्रोफेशनल्स को रोजगार दे रही हैं. इस सेक्टर में 3 बिलियन डॉलर, लगभग 25,000 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश भी हुआ है, जिसमें से 85 फीसदी पे-टू-प्ले सेगमेंट में गया है.

ग्लोबल गेमिंग हब बनने की राह पर भारत

WinZO Games के सह-संस्थापक पावन नंदा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि भारत का गेमिंग इंडस्ट्री एक अभूतपूर्व ग्रोथ ट्रैजेक्टरी पर है. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट और इनोवेशन की वजह से भारत ग्लोबल गेमिंग हब बन सकता है.

2034 तक क्या होगा?

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की डिजिटल इकोनॉमी, ग्रोइंग डेवलपर इकोसिस्टम और अनुकूल रेगुलेटरी एनवायरनमेंट की वजह से 2034 तक यह सेक्टर 60 बिलियन डॉलर, लगभग 5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. इस ग्रोथ से देश में 20 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा हो सकती हैं. इससे गेमिंग इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) के एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी होगी और विदेशी निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Growth Stocks: किसी भी स्टॉक को खरीदने से पहले जरूर देखें ये 5 चीजें, सही बैठा गणित तो पैसों की होगी बारिश

[ad_2]
भारत में तैयार हो रही है अरबों की गेमिंग इंडस्ट्री, नए छात्रों को मिलेगा नौकरी का मौका

BSNL यूजर्स के लिए आ गई गुड न्यूज, 4G के बाद अब जल्द शुरू होने वाली है 5G सर्विस – India TV Hindi Today Tech News

BSNL यूजर्स के लिए आ गई गुड न्यूज, 4G के बाद अब जल्द शुरू होने वाली है 5G सर्विस – India TV Hindi Today Tech News

₹92,000 हुआ 10 ग्राम सोने का भाव, आखिर इतनी तेजी से क्यों बढ़ रही है गोल्ड की कीमतें – India TV Hindi Business News & Hub

₹92,000 हुआ 10 ग्राम सोने का भाव, आखिर इतनी तेजी से क्यों बढ़ रही है गोल्ड की कीमतें – India TV Hindi Business News & Hub