{“_id”:”67d9c962904242fe2a0f32d0″,”slug”:”a-woman-with-a-reward-of-rs-5000-arrested-in-case-of-fraudulently-selling-a-truck-sonipat-news-c-197-1-snp1002-133894-2025-03-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: धोखाधड़ी से ट्रक बेचने के मामले में पांच हजार की इनामी महिला गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 19 Mar 2025 12:58 AM IST
#
सोनीपत। धोखाधड़ी से ट्रक बेचने के बाद चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के मामले में आरोपी पांच हजार की इनामी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-3 की रहने वाली मंजू उर्फ कोमल है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां उसे जमानत मिल गई। गांव असावरपुर निवासी जेंद्र कुमार ने 24 दिसंबर, 2020 को मुरथल थाना पुलिस को बताया था कि आहुलाना निवासी अजय कुमार ने अपना ट्रक उन्हें दे रखा था। ट्रक को उसने 15 दिसंबर, 2020 को मुरथल रोड पर अमूल फैक्टरी के पास खड़ा कर दिया था। 18 दिसंबर को रात साढ़े नौ बजे ट्रक गायब मिला था। मामला संदिग्ध मिलने पर मुरथल पुलिस ने 27 जनवरी, 2021 को जेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था। तब उसने बताया था कि उसने मंजू के मिलकर ट्रक को यूपी के मुरादाबाद के नईम को बेच दिया था। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Sonipat News: धोखाधड़ी से ट्रक बेचने के मामले में पांच हजार की इनामी महिला गिरफ्तार