in

Rewari News: बावल में महिला आयोग की चेयरपर्सन, कोसली में विधायक सीताराम फहराएंगे तिरंगा Latest Haryana News

Rewari News: बावल में महिला आयोग की चेयरपर्सन, कोसली में विधायक सीताराम फहराएंगे तिरंगा  Latest Haryana News

[ad_1]

रेवाड़ी। देश की आजादी का त्योहार 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह वीरवार को जिला मुख्यालय सहित बावल व कोसली उपमंडल में भव्य ढंग से मनाया जाएगा। राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में गुरुग्राम मंडलायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे और मार्च पास्ट का निरीक्षण करते हुए परेड की सलामी लेंगे।

Trending Videos

वहीं, उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपमंडल कोसली में अटेली के विधायक सीताराम यादव और उपमंडल बावल में हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगी। जिला स्तरीय समारोह सहित उपमंडल बावल में एसडीएम बावल मनोज कुमार व कोसली में एसडीएम कोसली उदय सिंह अध्यक्षता में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर फाइनल रिहर्सल सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे राज्यों की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर मनाए जाने वाले आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है तथा जिला में इस समारोह का आयोजन बड़े ही भव्य व गरिमामयी ढंग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन कराए जाएंगे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में होगी इन कार्यक्रमों की होगी सांस्कृतिक प्रस्तुति

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया के नेतृत्व में व प्रवक्ता डॉ. ज्योत्स्ना यादव के मार्गदर्शन में समारोह में होली चाइल्ड विद्यालय रेवाड़ी द्वारा जश्न-ए-आजादी नृत्य कदम-कदम बढ़ाए जा…, जैन क.व.मा.वि. द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य मैं तो नाच-गाणे आई…, रोजलैंड पब्लिक स्कूल द्वारा मिश्रित लोक नृत्य, एमएलपी विद्यालय रेवाड़ी द्वारा पर्यावरण संकल्प नृत्य मत काटा मुझे दुख होता है… तथा पीएम श्री रा.व.मा.वि. रेवाड़ी द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य रत्न कटोरी घी जलै… की मनोहारी प्रस्तुति दी जाएगी।

डीएसपी पवन कुमार की अगुवाई में होगी परेड

राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मार्च पास्ट की टुकड़ियां डीएसपी एवं परेड इंचार्ज पवन कुमार की अगुवाई में दिखेंगी। समारोह में हरियाणा पुलिस पीएसआई कर्ण सिंह, महिला पुलिस एएसआई प्रवीण कुमार, दुर्गा शक्ति एएसआई प्रमिला, होम गार्डस प्लाटून कमांडर सुधीर, सैनिक स्कूल कैडेट सौरव यादव, एनसीसी बॉयज सीनियर कैडेट साहिल, एनसीसी गर्ल्स सीनियर कैडेट रोजी यादव, एनसीसी गर्ल्स जूनियर कैडेट गीतांशु, स्काउट हर्ष यादव जेएनवी नैचाना, गर्ल्स गाइड की टुकड़ी गाइड प्रिया सेन और प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ी प्रहरी लक्ष्मी के नेतृत्व में परेड करेंगी। समारोह में मंच संचालन प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया द्वारा किया जाएगा।

[ad_2]
Rewari News: बावल में महिला आयोग की चेयरपर्सन, कोसली में विधायक सीताराम फहराएंगे तिरंगा

Fatehabad: बिजली मंत्री रणजीत चौटाला बोले- हलोपा कोई पार्टी नहीं, एक क्या 10-15 उम्मीदवार खड़े कर दे चाहे  Latest Haryana News

Fatehabad: बिजली मंत्री रणजीत चौटाला बोले- हलोपा कोई पार्टी नहीं, एक क्या 10-15 उम्मीदवार खड़े कर दे चाहे Latest Haryana News

Jind News: महिलाओं को मोटे अनाज से उत्पाद बनाने के बारे में बताया  Latest Haryana News

Jind News: महिलाओं को मोटे अनाज से उत्पाद बनाने के बारे में बताया Latest Haryana News