in

लगातार बढ़ रहा है एग फ्रीजिंग का ट्रेंड, जानें इसके फायदे और नुकसान Health Updates

लगातार बढ़ रहा है एग फ्रीजिंग का ट्रेंड, जानें इसके फायदे और नुकसान Health Updates

[ad_1]

Egg Freezing: आज का युग विज्ञान का युग है. इस युग में आधुनिक तकनीक की मदद से किसी भी समस्या का निदान करना बेहद आसान हो गया हैं. चाहे वह समस्या बच्चा पैदा करना ही क्यो न हो. बिजी लाइफस्टाइल और कई सोशल प्रोब्लम्स के कारण आज के दौर में कई महिलाएं  हैं जो प्रजनन समस्याओं से जूझ रही हैं जिसके चलते उनके लिए  बढ़ती उम्र में बच्चा पैदा करना आसान नहीं होता है. इस कंडीशन की स्थिति में एग फ्रीजिंग सहित सहायक प्रजनन तकनीक जैसे  प्रजनन दवाएं, हार्मोनल दवाएं, या इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) महिलाओं की मदद करती हैं.डॉक्टर्स बताते हैं कि कई महिलाएं अपना बॉयोलॉजिकल साइकल बढ़ाने के लिए 20 से 30 साल के बीच अपने अंडे फ्रीज करवा लेती हैं.

एग फ्रीजिंग क्या है

एग फ्रीजिंग (Egg Freezing) को ओओसाइट क्रायोप्रिजर्वेशन भी कहा जाता है. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जहां एक महिला के एग निकाले जाते हैं, फ्रीज किए जाते हैं और फ्यूचर में प्रेगनेंसी के लिए इस्तेमाल के लिए स्टोर किए जाते हैं. यह महिलाओं को प्रेगनेंसी के लिए तैयार होने तक अपनी रिप्रोडक्शन कैपसिटी बनाए रखनेमें मदद करता है. 

एग फ्रीजिंग कैसे होता है

सबसे पहले महिला को एक फर्टिलिटी एक्सपर्ट की सलाह लेना होता है. इसके बाद, महिला को हार्मोनल इलाज दिया जाता है ताकि एग प्रोडक्शन बढ़ सके. फिर इस एग की जांच की जाती है. 

एग फ्रीज करने की सही उम्र क्या है

एक्सपर्ट्स के अनुसार, एग फ्रीज करने की सबसे अच्छी उम्र अक्सर 30 से 34 साल तक होती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि एग की क्वॉलिटी और क्वॉन्टिटी आमतौर पर शुरुआती से लेकर 30 की एज तक अधिक होती है, जिससे कंसीव करने की संभावना बढ़ सकती है. जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है खासकर 35 साल के बाद इनमें गिरावट आने लगती है.

क्या 20 की उम्र में एग फ्रीज करना चाहिए

एक्सपर्ट्स का कहना है कि एग को जल्दी फ्रीज यानी 20 साल में ही फ्रीज करने से ज्यादा फायदा नहीं मिलता है. इससे फ्रीजिंग का खर्चा ही बढ़ता है. डॉक्टर्स का कहना है कि यह किसी महिला के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. इससे प्रजनन क्षमता बढ़ती है लेकिन इसे कब कराना चाहिए, इसके लिए सही सलाह की जरूरत होती है.

एग फ्रीजिंग कितना सेफ

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आमतौर पर एग को फ्रीज़ करना सेफ होता है. इसके कुछ हल्के साइड इफेक्ट्स होते हैं जैसे सूजन या हार्मोन थेरेपी के कारण मूड में बदलाव. इसके रिस्क काफी कम हैं. यही कारण है कि एज फ्रीजिंग की काफी डिमांड है.

एज फ्रीजिंग का खर्चा कितना आता है

एक्सपर्ट्स के अनुसार, एज फ्रीजिंग का खर्चा सालाना 1.5 लाख से लेकर 2.5 लाख तक हो सकता है. इसकी कॉस्ट अलग-अलग सेंटर के हिसाब से हो सकता है. हालांकि, इसे कितने समय के लिए रखा जाता है, इससे भी अंडा फ्रीजिंग का कवर बढ़ सकता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें : डोलो या फिर पैरासिटामोल, बुखार आने पर कौन सी दवा होती है ज्यादा कारगर?

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
लगातार बढ़ रहा है एग फ्रीजिंग का ट्रेंड, जानें इसके फायदे और नुकसान

रियलमी P3 और P3 अल्ट्रा स्मार्टफोन की लॉन्चिंग आज:  क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50MP सोनी IMX896 कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000 Today Tech News

रियलमी P3 और P3 अल्ट्रा स्मार्टफोन की लॉन्चिंग आज: क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50MP सोनी IMX896 कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000 Today Tech News

Trump administration releases JFK assassination files, sending history buffs hunting for new clues Today World News

Trump administration releases JFK assassination files, sending history buffs hunting for new clues Today World News