in

1 शेयर पर ₹18 का डिविडेंड देगी ये कंपनी, मोटी कमाई का आखिरी मौका, जानें रिकॉर्ड डेट – India TV Hindi Business News & Hub

1 शेयर पर ₹18 का डिविडेंड देगी ये कंपनी, मोटी कमाई का आखिरी मौका, जानें रिकॉर्ड डेट – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:INDIA TV मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर

Dividend Stock: सरफैक्टेंट्स के कारोबार से जुड़ी कंपनी गैलेक्सी सरफैक्टेंट्स अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि शनिवार, 15 मार्च को हुई बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड का ऐलान किया गया था। कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 18 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। गैलेक्सी सरफैक्टेंट्स ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया कि शेयरहोल्डरों को दिए जाने वाले इस अंतरिम डिविडेंड के लिए गुरुवार, 20 मार्च को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है।

20 मार्च को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे कंपनी के शेयर

20 मार्च को गैलेक्सी सरफैक्टेंट्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि 20 मार्च को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। बुधवार, 19 मार्च को बाजार बंद होने के बाद आपके डीमैट खाते में कंपनी के जितने शेयर होंगे, आपको उन्हीं शेयरों पर डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी के शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में 14 अप्रैल या इससे पहले ही डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर

बताते चलें कि मंगलवार को बीएसई पर गैलेक्सी सरफैक्टेंट्स के शेयर 62.35 रुपये (3.04%) की जोरदार तेजी के साथ 2111.65 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 2117.75 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 2051.90 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। बताते चलें कि कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे और 52 वीक लो के करीब कारोबार कर रहे हैं। गैलेक्सी सरफैक्टेंट्स के शेयरों का 52 वीक हाई 3366.30 रुपये और 52 वीक लो 2048.40 रुपये है।

पिछले 3 साल से गिर रहा है शेयरों का भाव

बीएसई के डेटा के मुताबिक गैलेक्सी सरफैक्टेंट्स के शेयरों में पिछले 3 साल से गिरावट दर्ज की जा रही है। कंपनी के शेयरों में पिछले 1 हफ्ते में 0.16 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। इसके अलावा, इसमें पिछले 2 हफ्तों में 2.41 प्रतिशत, पिछले 1 महीने में 7.87 प्रतिशत, पिछले 3 महीनों में 23.39 प्रतिशत, पिछले 6 महीनों में 35.04 प्रतिशत, पिछले 1 साल में 8.31 प्रतिशत, पिछले 2 साल में 9.08 प्रतिशत और पिछले 3 साल में 26.82 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

#

Latest Business News



[ad_2]
1 शेयर पर ₹18 का डिविडेंड देगी ये कंपनी, मोटी कमाई का आखिरी मौका, जानें रिकॉर्ड डेट – India TV Hindi

रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ी खबर, पुतिन ने 30 दिनों तक हमले रोकने पर जताई सहमति  – India TV Hindi Today World News

रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ी खबर, पुतिन ने 30 दिनों तक हमले रोकने पर जताई सहमति – India TV Hindi Today World News

BSNL has been dialling the wrong consultant Business News & Hub

BSNL has been dialling the wrong consultant Business News & Hub