[ad_1]
विनेश फोगाट और महावीर फोगाट
– फोटो : PTI
विस्तार
पहलवान विनेश फोगाट की अपील कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट द्वारा खारिज किए जाने पर ताऊ महावीर फोगाट ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा लेकिन किसी भी चीज की कोई गुंजाइश नहीं है। जब विनेश 17 तारीख को वापस आएंगी तो हम उनका गोल्ड मेडलिस्ट की तरह स्वागत करेंगे। हम उन्हें 2028 ओलंपिक की तैयारी के लिए मनाने की कोशिश करेंगे। हम संगीता फोगट और रितु फोगट को भी 2028 ओलंपिक के लिए तैयार करेंगे।
#WATCH | Charkhi Dadri, Haryana: On wrestler Vinesh Phogat’s appeal dismissed by the Court of Arbitration for Sport (CAS), Vinesh Phogat’s uncle Mahavir Phogat says, “We were hopeful that the verdict will be in our favour but there is no scope for anything after the verdict given… pic.twitter.com/NV6p3DP05i
— ANI (@ANI) August 15, 2024
बता दें कि महाबीर का परिवार पिछले करीब 30 सालों से कुश्ती में है। पहले वह स्वयं कुश्ती लड़ते थे तो वर्ष 2000 में बेटी गीता, बबीता, संगीता और रितू समेत भतीजी विनेश और प्रियंका फोगाट को उन्होंने अखाड़े में उतार दिया। महाबीर का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने का सपना तो बेटियों और भतीजी विनेश ने पूरा कर दिया जबकि ओलंपिक पदक का सपना अभी बरकरार है। खेल पंचाट का निर्णय पक्ष में आने से ये सपना पूरा होने की उम्मीद थी जो बुधवार शाम धूमिल हो गई। इससे जहां देश को पदक का नुकसान हुआ तो वहीं विनेश का सपना पूरा होते-होते रह गया।
[ad_2]
पहलवान विनेश की अपील खारिज: ताऊ महावीर बोले- हमें उम्मीद थी कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा, अब कोई गुंजाइश नहीं