[ad_1]
फोटो : 03रेवाड़ी। अग्रसेन चौक पर खराब पड़ी ट्रैफिक लाइट। संवाद
रेवाड़ी। कोर्ट के आदेश के बाद नगर परिषद की ओर से दो माह पूर्व ट्रैफिक लाइट सुधारने का कार्य शुरू कर दिया गया था, लेकिन देखरेख के अभाव में सभी लाइट दोबारा से खराब हो गई हैं।
अब 16 अगस्त को मामले में सुनवाई होनी है, जिसमें नगर परिषद अपना जवाब देगी। इससे पहले जब जुलाई में मामले की सुनवाई हुई थी, तब उम्मीद थी कि अगली सुनवाई तक ट्रैफिक लाइट दुरुस्त हो जाएंगी, मगर ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में अब देखना होगा कि नगर परिषद कोर्ट में क्या जवाब देगी। बता दें कि नगर परिषद ने मई में लाइट सुधारने के लिए 24 लाख रुपये का ठेका दिया था। ठेकेदार की ओर से लाइट पर काम भी शुरू किया गया, लेकिन कार्य बीच में छोड़ देने से अब यह लाइट दोबारा से शोपीस बन गई हैं।
बता दें कि शहर में 5 चौराहों पर ट्रैफिक लाइट चालू की जाएंगी, मगर अभी सिर्फ बावल चौक पर ही टाइमर चलता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि, यहां भी वाहन चालकों से इसकी पालना कराए जाने की शुरुआत नहीं हुई है। क्योंकि, यह चेकिंग की प्रक्रिया से गुजर रही हैं। लाइट ठीक से चालू हों और टाइमर काम करेगा तो ही पुलिस को सौंपी जा सकती हैं। लाइट को लेकर जो भी प्रयास हो रहे हैं वो भी कोर्ट की सख्ती के बाद हो रहे हैं।
सिविल कोर्ट में चल रहा है केस
अधिवक्ता सुनील भार्गव द्वारा वर्ष 2020 में पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट द्वारा दोनों पक्षों की दलील सुनने उपरांत निर्णय दिया था कि 2 माह के अंदर ट्रैफिक सिग्नल लाइट चालू की जाएं। नगर परिषद को इन लाइट को सुचारू रखने, पुलिस द्वारा इनकी पालना कराने और पीडब्ल्यूडी द्वारा ट्रैफिक लाइट के अनुसार जेब्रा क्रॉसिंग की व्यवस्था करने के आदेश दिए थे। लंबे समय बाद भी इन आदेशों पर अमल नहीं हो पाया। इसके बाद 2023 में सिविल कोर्ट में याचिका दायर की। इसके बाद 17 जुलाई को सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने 16 अगस्त तक सभी लाइट दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।
काम पूरी तरह अमल में आता, उससे पहले ही लाइट ठप
शहर में विभिन्न चौराहों पर लगी ट्रैफिक लाइट कभी सुचारू ही नहीं की गई हैं। इनके टेस्ट ड्राइव जरूर हुए हैं। वाहनों को इनके अनुसार चलाकर देखा गया। टाइम भी सेट कर दिया गया था। पायलट चौक व झज्जर चौक पर तो वाहन चालकों ने इन लाइट के अनुरूप चलना शुरू भी कर दिया था, मगर यह काम पूरी तरह अमल में आता, उससे पहले ही लाइट फिर ठप हो गई।
इन 5 जगहों पर होंगे ट्रैफिक सिग्नल
शहर में मुख्य 5 जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट चालू होनी हैं। इनमें सरकुलर रोड स्थित नाईवाली चौक, झज्जर चौक, धारूहेड़ा चुंगी, अभय सिंह चौक और पायलट चौक शामिल हैं।
वर्जन
ट्रैफिक सिग्नल चालू कराने की दिशा में काम चल रहा है। इसके लिए ठेका दिया हुआ है। जल्द ही पुलिस से तालमेल कर टाइम सेट किया जाएगा और पुलिस को हैंडओवर की जाएंगी।
-पूनम यादव चेयरमैन, नगर परिषद रेवाड़ी।
[ad_2]
Rewari News: ट्रैफिक लाइट नहीं हुई ठीक, कल कोर्ट में क्या जवाब देगा नप