{“_id”:”67d9294232dbf6903d0c101a”,”slug”:”video-supporters-of-the-new-district-president-of-fatehabad-put-up-illegal-hoardings-the-city-council-administration-got-them-removed-2025-03-18″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : फतेहाबाद के नए जिला अध्यक्ष के समर्थकों ने लगाए अवैध होर्डिंग, नगर परिषद प्रशासन ने हटवाए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
नगर परिषद के मंगलवार दोपहर को अवैध होडिंग हटाने को लेकर अभियान चलाया गया। एक दिन पहले जिला अध्यक्ष बने प्रवीन जोड़ा के भी होर्डिंग को उतार दिया गया। समर्थकों द्वारा बधाई देने के लिए लाल बत्ती चौक पर होर्डिंग लगाए गए थे। अब होर्डिंग हटाने को लेकर चर्चा बनी हुई है। नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि अवैध वोटिंग लगाने वालों को नोटिस भी जारी किया जाएगा।