in

‘तू तो दलित है’, यूजर के कमेंट पर भड़के जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड, पोस्ट कर सुना दी खरी-खोटी Latest Entertainment News

‘तू तो दलित है’, यूजर के कमेंट पर भड़के जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड, पोस्ट कर सुना दी खरी-खोटी Latest Entertainment News

[ad_1]

Jahnvi Kapoor BF Shikhar Pahariya On Trolls: जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अब तक कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. वहीं एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. रूमर्स है कि जाह्नवी कपूर शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते रहते हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की गई थी. शिखर का एक यूजर ने दलित बोलकर अपमान किया था. वहीं अब जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड ने भी एक पोस्ट कर यूजर को खूब खरी खोटी सुना दी है. शिखर पहाड़िया की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

शिखर पहाड़िया का ट्रोल पर फूटा गुस्सा
शिखर पहाड़िया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक  स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें एक यूजर ने लिखा था, “लेकिन तू तो दलित है,” जिसके साथ एक हंसने वाला इमोजी भी था. इस पर शिखर ने यूजर की क्लास लगाते हुए लिखा, “यह ईमानदारी से पैथेटिक है कि 2025 में, अभी भी आप जैसे लोग इतनी छोटी, पिछड़ी मानसिकता वाले हैं.” भारत की डायवर्सिटी पर जोर डालते हुए उन्होंने आगे लिखा, “दिवाली लाइट, प्रोग्रेस और एकता का त्योहार है, ऐसे कॉन्सेप्ट जो क्लियरी छोटी दिमाग की समझ से परे हैं. भारत की ताकत हमेशा इसके डायवर्स कल्चर में रही है, जिसे आप स्पष्ट रूप से समझने में विफल रहे हैं.”

शिखर ने आगे लिखा, “शायद अज्ञानता फैलाने के बजाय, आपको खुद को एजुकेट करने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि अभी, यहां वास्तव में ‘अछूत’  चीज है तो वो आपकी सोच का लेवल है.

रिलेशनशिप में हैं शिखर पहाड़िया और जाह्नवी कपूर
बता दें कि शिखर पहाड़िया और जाह्नवी कपूर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, वे अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और कार्यक्रमों में भी साथ नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें-गर्मियों में दिखना चाहती हैं कूल-कूल…. जाह्नवी कपूर से सारा अली खान तक के समर कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन

[ad_2]
‘तू तो दलित है’, यूजर के कमेंट पर भड़के जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड, पोस्ट कर सुना दी खरी-खोटी

खाने के बाद क्यों चबानी चाहिए लौंग? फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप Health Updates

खाने के बाद क्यों चबानी चाहिए लौंग? फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप Health Updates

Politics around eggs: Why Americans are smuggling them from Mexico Today World News

Politics around eggs: Why Americans are smuggling them from Mexico Today World News