in

गाजा पर घातक हमले को लेकर अमेरिका ने खोले राज, बताया इजरायल ने क्या किया – India TV Hindi Today World News

गाजा पर घातक हमले को लेकर अमेरिका ने खोले राज, बताया इजरायल ने क्या किया – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
गाजा में इजरायल ने की बमबारी

Israel Hamas War: इजरायल ने मंगलवार सुबह गाजा में भीषण हवाई हमले किए हैं। इजरायल की ओर से किए गए इन घातक हवाई हमलों में म से कम 200 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच गाजा में इजरायली हमलों को लेकर व्हाइट हाउस का बयान भी सामने आया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने फॉक्स न्यूज के “हैनिटी” शो में बताया कि इजरायल ने गाजा में अपने घातक हमलों के बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से बात की थी।  

व्हाइट हाउस का बयान

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा, “जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है, हमास, हूती, ईरान, वो सभी जो ना केवल इजरायल, बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका को भी आतंकित करना चाहते हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। सब कुछ तहस-नहस हो जाएगा।”व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा, “गाजा में इजरायल के हमलों के बारे में ट्रंप प्रशासन और व्हाइट हाउस से बात की गई थी।”

‘इजरायल हमास के खिलाफ करेगा कार्रवाई’

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, मध्य गाजा स्थित अल-अक्सा मार्टर अस्पताल के प्रवक्ता खलील देगरान ने मंगलवार सुबह मृतकों को लेकर आंकड़े उपलब्ध कराए हैं। कहा जा रहा है जनवरी में युद्धविराम के प्रभावी होने के बाद से यह गाजा में अब तक का सबसे भीषण इजरायली हमला है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्धविराम को बढ़ाने के लिए वार्ता में कोई खास प्रगति नहीं होने के कारण उन्होंने हमले का आदेश दिया। नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, ‘‘इजरायल अब सैन्य ताकत बढ़ाकर हमास के खिलाफ कार्रवाई करेगा।’’ 

गाजा में इजरायल ने की बमबारी

Image Source : AP

गाजा में इजरायल ने की बमबारी

फिर शुरू होगी इजरायल-हमास जंग?

गाजा में हुए हमलों ने शांति का दौर खत्म कर दिया है और 17 माह से जारी संघर्ष के फिर से शुरू होने की आशंका को बढ़ा दिया है जिसमें 48 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए थे और गाजा तबाह हो चुका है। हमास द्वारा बंधक बनाकर रखे गए लगभग 24 इजरायली नागरिकों के भविष्य के बारे में इजरायल के हमलों के कारण संशय की स्थिति पैदा हो गई है जिनके बारे में माना जाता है कि वो अब भी जीवित हैं। 

हमास ने क्या कहा?

हमास ने एक बयान में इजरायल की ओर से किए गए हमलों की निंदा की और कहा कि इन हमलों ने बंधकों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। हमास के एक अधिकारी ने कहा कि इजरायल ने युद्धविराम समझौते को एकतरफा रूप से पलट दिया है। वहीं, एक इजरायली अधिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि इजरायल हमास के आतंकियों, इसके नेताओं और बुनियादी ढांचों पर हमला कर रहा है तथा हवाई हमलों से परे अभियान को और बढ़ाने की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें:

VIDEO: 9 महीने बाद स्पेस से धरती पर लौट रहीं सुनीता विलियम्स, तैयारी पूरी, जानें कब होगी लैंडिंग

फ्रांस के नेता ने वापस मांगी ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’, अमेरिका बोला- ‘हम न होते तो ये जर्मन भाषा बोल रहे होते’

Latest World News



[ad_2]
गाजा पर घातक हमले को लेकर अमेरिका ने खोले राज, बताया इजरायल ने क्या किया – India TV Hindi

डोलो या फिर पैरासिटामोल, बुखार आने पर कौन सी दवा होती है ज्यादा कारगर? Health Updates

डोलो या फिर पैरासिटामोल, बुखार आने पर कौन सी दवा होती है ज्यादा कारगर? Health Updates

VIDEO : अंबाला के शीतला माता मंदिरों में हुआ बासौड़ा पूजन, भक्तों ने कतारों में लगकर टेका माथा Latest Haryana News

VIDEO : अंबाला के शीतला माता मंदिरों में हुआ बासौड़ा पूजन, भक्तों ने कतारों में लगकर टेका माथा Latest Haryana News