in

टिम सीफर्ट ने शाहीन अफरीदी को बुरी तरह धोया, एक ही ओवर में जड़ दिए चार छक्के Today Sports News

टिम सीफर्ट ने शाहीन अफरीदी को बुरी तरह धोया, एक ही ओवर में जड़ दिए चार छक्के Today Sports News

[ad_1]

Shaheen Afridi PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के ओपनर टिम सीफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक प्रदर्शन किया. उन्होंने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 22 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए. सीफर्ट ने इस पारी के दौरान 3 चौके और 5 छक्के लगाए. सीफर्ट ने पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बुरी तरह धो दिया. उन्होंने शाहीन के एक ही ओवर में चार छक्के जड़ दिए. सीफर्ट को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट भी शेयर की है.

दरअसल पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 में जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में न्यूजीलैंड के लिए टिम सीफर्ट और फिन एलन ओपनिंग करने आए. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान तीसरा ओवर शाहीन अफरीदी लेकर आए. इस दौरान सीफर्ट स्ट्राइक पर थे. उन्होंने ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर छक्का लगा दिया. इसके बाद ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर भी छक्का जड़ दिया.

सीफर्ट ने शाहीन के इस ओवर से कुल 26 रन बनाए. उन्होंने चार छक्के लगाने के साथ एक डबल भी लिया. सीफर्ट ने  22 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए. उनके साथी फिन एलन ने भी कमाल की बैटिंग की. एलन ने 16 गेंदों में 38 रन बनाए. उन्होंने 5 छक्के और 1 चौका लगाया.

बता दें कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. न्यूजीलैंड ने सीरीज का पहला मैच जीत लिया था. अब दूसरे मैच में भी कमाल दिखा चुकी है. पाकिस्तान का इस सीरीज में बुरा हाल है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. इसका 29 मार्च से आगाज होगा.

यह भी पढ़ें : NZ vs PAK 2nd T20: पाकिस्तान का न्यूजीलैंड को करारा जवाब, सलमान का विस्फोटक प्रदर्शन, जीत के लिए दिया 136 रनों का लक्ष्य



[ad_2]
टिम सीफर्ट ने शाहीन अफरीदी को बुरी तरह धोया, एक ही ओवर में जड़ दिए चार छक्के

Israel’s new airstrikes breach ceasefire, warns Hamas   Today World News

Israel’s new airstrikes breach ceasefire, warns Hamas Today World News

Israel Gaza airstrikes highlights: Israel strikes on Gaza spark global condemnation Today World News

Israel Gaza airstrikes highlights: Israel strikes on Gaza spark global condemnation Today World News