Fatehabad News: उजाले की मंजूरी के बावजूद फिरनियों पर अंधेरा Latest Haryana News

[ad_1]


गांव मेहूवाला में लगी स्ट्रीट लाइटों को बिजली कनेक्शन नहीं मिलने सेफिरनी छाया अंधेरा।

फतेहाबाद। जिले के 34 गांवों की फिरनियों को रोशन करने के लिए पंचायती राज विभाग की ओर से 4.96 करोड़ की राशि जारी की गई है। इस राशि का प्रयोग गांवों की मुख्य सड़कों और गलियों में फैले अंधेरे को दूर करने के लिए किया जाना है लेकिन राशि जारी होने के तीन माह बाद भी गांव की फिरनियों पर रोशनी का प्रबंध नहीं हो सका है।

Trending Videos

जिले के कुछ गांवों में बिजली के खंभों पर ग्राम पंचायत ने लाइट तो लगा दी है, लेकिन बिजली का कनेक्शन लेने के लिए बिजली निगम और सरपंचों के बीच मतभेद है। बिजली अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी गांव की पंचायत को स्ट्रीट लाइटों के लिए बिजली कनेक्शन लेना है तो बिजली बिल ग्राम पंचायत को जमा करवाना होगा जबकि सरपंचों का कहना है कि ग्राम पंचायत बिजली बिल भरने में असमर्थ है। बिजली निगम हर माह उपभोक्ताओं के बिजली बिल में लाखों रुपये पंचायत टैक्स वसूल रहा है। फिर भी निगम ग्रामीणों को इसका कोई फायदा नहीं दे रहा है। संवाद

इन गांवों में लगनी है स्ट्रीट लाइट

गांव भट्टू कलां, भट्टू मंंडी, पीलीमंदोरी, किरढ़ान, मेहूवाला, गोरखपूर, नहला, नाढ़ोड़ी, जांडली कलां, जांडली खुर्द, भिरड़ाना, मताना, बीघड़, हिजरावां कलां, सिधानी, साधनवास, चांंदपुरा, म्योंद बेगांवाली, नागपुर, हड़ौली, अलीकां, जल्लोपुर, बीरांबदी, अहरवां, रत्ताखेड़ा, लाली, फुलां, नांगल, समैन, जमालपुर शेखां, सनियाना, कन्हड़ी और इंदाछोई सहित जिले के 34 गांवों में स्ट्रीट लाइटों के लिए 4.96 करोड़ की राशि जारी हुई है।

गांव भट्टू कलां में स्ट्रीट लाइट के लिए न तो कोई राशि जारी हुई है और न ही स्ट्रीट लाइट का कोई सामान पहुंचा है। एक माह पहले पंचायत विभाग से फोन पर सूचना मिली थी कि आपके गांव में स्ट्रीट लाइटें लगेंगी। उनका बिजली बिल आपको भरना होगा। इसलिए मैंने असमर्थता जता दी थी। तब से स्ट्रीट लाइट के लिए कोई जानकारी नहीं मिली है।

– प्रह्लाद सिंह, सरपंच, गांव भट्टू कलां।

गांवों की फिरनियों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए अभी तक मेरे पास काेई सूचना नहीं आई है और न ही गांव में कोई सामान आया है।

– धर्मवीर गोरछिया, सरपंच, गांव पीलीमंदोरी।

गांव मेहूवाला में स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम तीन माह पहले पूरा कर लिया गया है। यह स्ट्रीट लाइटें पंचायती राज विभाग ने लगवाईं हैं। इन लाइटों को लेकर मेरे पास कोई जानकारी नहीं है।

– राकेश लोयल, सरपंच प्रतिनिधि, गांव मेहूवाला।

गांवों की सभी सरकारी संस्थाओं का बिजली बिल पंचायत ही जमा करवाएगी। ऐसे में स्ट्रीट लाइटों का बिल भी ग्राम पंचायतों को जमा करवाना होगा। इसके लिए अगर कोई आवेदन करता है तो उस ग्राम पंचायत को बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।

– रिपनदीप सिंह, एसडीओ, अर्धशहरी, उपखंड।

[ad_2]
Fatehabad News: उजाले की मंजूरी के बावजूद फिरनियों पर अंधेरा