in

भूटान पर टेढ़ी हुई ट्रंप की नजर, ट्रैवल बैन की है तैयारी; रेड लिस्ट में रखा नाम – India TV Hindi Today World News

भूटान पर टेढ़ी हुई ट्रंप की नजर, ट्रैवल बैन की है तैयारी; रेड लिस्ट में रखा नाम – India TV Hindi Today World News
#

[ad_1]

Image Source : AP
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

US Bhutan Travel Ban: अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप लगातार कड़े फैसले ले रहे हैं। ट्रंप प्रशासन ने अब 43 देशों की एक सूची तैयार की है, जहां के लोगों पर ट्रैवल बैन लगाने का प्लान है। इस पूरी लिस्ट में तीन कैटिगरी हैं। पहली रेड, दूसरी ऑरेंज और तीसरी येलो। रेड लिस्ट में उन देशों को रखा गया है, जहां के किसी भी व्यक्ति को अमेरिका में एंट्री नहीं मिल पाएगी। इस सूची में अफगानिस्तान, उत्तर कोरिया, ईरान, यमन, सोमालिया, सूडान और सीरिया जैसे देश शामिल हैं, जहां अशांति है या फिर अमेरिका से रिश्ते खराब हैं। 

भूटान अमेरिका की रेड लिस्ट में क्यों?

हैरान करने वाली बात यह है कि इस सूची में एक देश भूटान भी है। भूटान का नाम रेड लिस्ट में होना बेहद चौंकाने वाला है। चलिए वो वजह जानते हैं जिसके चलते भूटान को रेड लिस्ट रखा जा रहा है। ट्रंप प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि भूटान को इस लिस्ट में शामिल करने की कुछ वजहें हैं। ये वजहें हैं कि भूटान के लोग अमेरिका पहुंचकर अकसर वीजा नियमों का उल्लंघन करते हैं। वीजा में तय अवधि के बाद भी वो कई बार अमेरिका में बने रहते हैं। ऐसी स्थिति राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। इसके अलावा अवैध चैनल से भी अमेरिका पहुंचने वाले भूटानियों की संख्या में इजाफा हुआ है, इससे भी अमेरिका चिंतित है। 

भूटान के लोगों की बढ़ेंगी मुश्किलें

अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी का कहना है कि बीते साल 37 फीसदी भूटानियों ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया। अब रेड लिस्ट में डाले जाने के बाद भूटान के हर व्यक्ति को लंबी जांच से गुजरना होगा, जिसके बाद ही वीजा जारी होगा। कुछ मामलों में वीजा अर्जी को बिना कोई कारण बताए ही खारिज किया जा सकता है। इतना ही नहीं अमेरिका में जो भूटानी मौजूद हैं, उनकी भी अतिरिक्त चेकिंग होगी। इस फैसले से खासतौर पर भूटान के उन लोगों को समस्या होगी, जो पढ़ाई समेत अन्य कार्यों के लिए अमेरिका जाते रहे हैं। अमेरिका के इस फैसले से भूटान के साथ उसके संबंधों पर भी असर पड़ सकता है। भूटान के विदेश मंत्रालय ने औपचारिक मांग की है कि अमेरिका अपने फैसले की समीक्षा करे। 

यह भी जानें

अमेरिका ने अपनी रेड लिस्ट में जिन 11 देशों को शामिल किया है उनमें अफगानिस्तान, सोमालिया, सीरिया, उत्तर कोरिया, लीबिया, यमन और सूडान जैसे देश शामिल हैं। इन देशों में अशांति है, आतंकवाद की समस्या है या फिर गृह युद्ध की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में इन देशों को ट्रैवल बैन की लिस्ट में रखना समझ आता है, लेकिन भूटान को लेकर लिया गया फैसला बेहद हैरान करने वाला है।

#

यह भी पढ़ें:

बलूच आर्मी के हमलों से डरा पाकिस्तान! राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बुलाई गई अहम बैठक; जानें Inside Story

पाकिस्तान में आर्मी छोड़कर भाग रहे सैनिक? मजदूरी करने जा रहे सऊदी अरब, कतर, कुवैत और UAE: Report

#

Latest World News



[ad_2]
भूटान पर टेढ़ी हुई ट्रंप की नजर, ट्रैवल बैन की है तैयारी; रेड लिस्ट में रखा नाम – India TV Hindi

अकाली दल ने भर्ती कमेटी पर उठाए सवाल:  कहा- दिल्ली के इशारों पर कर रही काम, बताएं इकट्‌ठा किया पैसा कहां जाएगा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

अकाली दल ने भर्ती कमेटी पर उठाए सवाल: कहा- दिल्ली के इशारों पर कर रही काम, बताएं इकट्‌ठा किया पैसा कहां जाएगा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

19 मार्च को एंट्री मारेगा Realme का नया 5G Smartphone! 50MP के Sony कैमरा से होगा लैस, जानें डिटेल्स Today Tech News

19 मार्च को एंट्री मारेगा Realme का नया 5G Smartphone! 50MP के Sony कैमरा से होगा लैस, जानें डिटेल्स Today Tech News