in

“दूसरा पाकिस्तान बनाना चाहते हैं संजय राउत और राहुल गांधी”- कांग्रेस के पूर्व नेता – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI/INDIA TV
राहुल और संजय राउत का बड़ा आरोप।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम पार्टी छोड़ने के बाद से ही कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल और राहुल गांधी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। अब उन्होंने एक बार फिर से राहुल गांधी और शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत पर बड़ा हमला किया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आरोप लगाया है कि संजय राउत और राहुल गांधी भारत को तोड़ने और दूसरा पाकिस्तान बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

#

राहुल का राहु उद्धव के परिवार और पार्टी पर-  आचार्य प्रमोद 

राहुल गांधी और संजय राउत पर हमला करते हुए पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- “मोहम्मद अली जिन्ना ने 1947 में भारत को तोड़ने ख्वाब देखा था। उसी तरह का एक ख्वाब राहुल गांधी के साथ मिलकर संजय राउत देख रहे हैं। राहुल गांधी के साथ रहते-रहते, राहुल गांधी के ऊपर का जो राहु है वो उद्धव ठाकरे के परिवार और पार्टी पर आ गया है।”

राहुल को PM बनाना चाहते हैं राउत- आचार्य प्रमोद 

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- “संजय राउत राहुल गांधी के साथ मिलकर इस देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि भारत की जनता उनके इरादों को समझ चुकी है और अब उन्हें कभी समर्थन नहीं मिलेगा। इसलिए वो चाहते हैं कि एक और पाकिस्तान बन जाए और जो दूसरा पाकिस्तान बनेगा उसका प्रधानमंत्री वो राहुल गांधी को बनाना चाहते हैं।”

#

राहुल गांधी बार-बार वियतनाम क्यों जा रहे हैं?- भाजपा

दूसरी ओर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने दावा किया है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र की तुलना में अपना ज्यादा से ज्यादा समय वियतनाम में बिता रहे हैं। उन्होंने कहा- “राहुल गांधी नए साल के दौरान भी दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश में थे और उन्होंने वहां करीब 22 दिन बिताए थे। एक बार फिर से वे वियतनाम चले गए हैं। उन्होंने कहा कि गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं और उन्हें भारत में उपलब्ध रहना चाहिए। राहुल गांधी को वियतनाम के प्रति अपने असाधारण लगाव के बारे में बताना चाहिए। उस देश की उनकी बार-बार यात्रा बहुत ही आश्चर्यजनक है।” वहीं, कांग्रेस ने भाजपा पर राहुल गांधी के निजी दौरे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने दलील दी कि एक व्यक्ति के तौर पर उन्हें विदेश यात्रा करने का अधिकार है।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी आखिर दौड़-दौड़कर वियतनाम ही क्यों जा रहे हैं? भाजपा नेता ने पूछा सवाल, मिला जवाब




‘कर्नाटक सरकार ने अपने बजट में मुसलमानों के लिए 4 फीसदी आरक्षण का ऐलान किया’, बोले बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद

Latest India News



[ad_2]
“दूसरा पाकिस्तान बनाना चाहते हैं संजय राउत और राहुल गांधी”- कांग्रेस के पूर्व नेता – India TV Hindi

Charkhi Dadri News: शिविर में 27 युवाओं ने किया रक्तदान  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: शिविर में 27 युवाओं ने किया रक्तदान Latest Haryana News

Markets rally in early trade tracking sharp gains in global peers, buying in bank stocks Business News & Hub

Markets rally in early trade tracking sharp gains in global peers, buying in bank stocks Business News & Hub