
[ad_1]
टेक दिग्गज Apple इस साल iPhone 17 सीरीज लॉन्च करेगी. इसमें प्लस मॉडल की जगह iPhone 17 Air मॉडल को लॉन्च किया जाएगा. Apple ने इस मॉडल को बिना चार्जिंग पोर्ट के डेवलप करने की प्लानिंग बनाई थी, लेकिन आखिरी मौके पर इसमें बदलाव करना पड़ा. हालांकि, कंपनी ने बिना चार्जिंग पोर्ट के आईफोन बनाने की अपनी योजना को पूरी तरह बंद नहीं किया है. आगे चलकर बिना चार्जिंग पोर्ट वाले फोन देखने को मिल सकते हैं, जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे.

iPhone 17 Air को लेकर इसलिए बदला प्लान
रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple ने iPhone 17 Air को बिना USB-C पोर्ट के लॉन्च करने योजना बना ली थी, लेकिन यूरोपीय संघ में USB-C चार्जिंग पोर्ट की अनिवार्यता को देखते हुए यह फैसला बदलना पड़ा. बता दें कि यूरोपीय संघ के नियमों के मुताबिक, यूरोपीय देशों में बिकने वाले डिवाइसेस में USB-C पोर्ट होना जरूरी है. हालांकि, भविष्य में Apple की तरफ से बिना चार्जिंग पोर्ट वाले आईफोन लॉन्च किए जा सकते हैं.
पतला आईफोन बना रही है कंपनी
iPhone 17 Air की मोटाई सिर्फ 5.5mm होगी और यह कंपनी के सबसे पतले आईफोन मॉडल्स में एक होगा. इस डिजाइन के लिए कंपनी इसमें से दूसरा स्पीकर और एक रियर कैमरा हटा सकती है. यह 48MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है. इसके अलावा फीचर्स को लेकर इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा. इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो ProMotion फीचर के साथ आएगा. पतले फोन में अकसर बैटरी छोटी रखी जाती है, लेकिन Apple ने इसका तरीका निकाल लिया है. कंपनी ने दमदार बैटरी लाइफ देने के लिए डिस्प्ले, प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर को दोबारा डिजाइन किया है. इसमें कंपनी का पहला इनहाउस 5G मॉडम C1 मिल सकता है. इसकी कीमत लाइनअप में प्लस मॉडल के बराबर रह सकती है.
ये भी पढ़ें-
चीन का AI Manus खत्म कर देगा नौकरियां? एनिमेशन से लेकर वेबसाइट तक सब बना रहा, चिंता में दुनिया!
[ad_2]
बिना चार्जिंग पोर्ट वाले iPhone बनाएगी Apple, iPhone 17 Air से इसलिए नहीं हो पाएगी शुरुआत