[ad_1]
हिंसक जानवर के काटने से घायल हुई भैंस। संवाद।
संवाद न्यूज एजेंसी
ऐलनाबाद। गांव मिठनपुरा में हिंसक जानवर आने से ग्रामीण दहशत में हैं। मंगलवार रात जानवर के हमले से एक गाय की मौत हो गई, जबकि एक भैंस घायल हो गई। ढाणियों में रह रहे लोगों ने पहरा देकर रात गुजारी। सूचना मिलने पर हिसार से वन्यजीव संरक्षक की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने पदचिह्नों की फोटो जांच के लिए लैब में भेजे हैं। लैब रिपोर्ट के बाद ही सही तौर पर टीम बता पाएगी कि मवेशियों पर किस जानवर ने हमला किया है।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम बुधवार रात ढाणियों और आसपास के क्षेत्र में घूमती रही। इसके लिए दिन में टीम ने रणनीति बनाई। हालांकि कुछ ग्रामीणों ने मिठनपुरा से कर्मशाना मार्ग पर गुजरते तेंदुए जैसे जानवर को देखा है।
ग्रामीण बंसीलाल ने बताया कि मंगलवार रात उनके घर के पीछे एक गाय और एक भैंस बंधी थी। रात करीब डेढ़ बजे भैंस के रंभाने और कुत्तों के भौंकने की आवाज आई। जब वह मौके पर पहुंचा तो उसके तेंदुए जैसा कोई जानवर भागता दिखाई दिया। गाय के शरीर पर पंजों की खरोंच और काटने के निशान थे।
सुखराम की ढाणी के पास बुधवार अलसुबह तीन बजे उस जानवर को दोबारा देखा गया। सुखराम ने डायल 112 पुलिस टीम को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर तलाश किया तो जानवर नजर नहीं आया। बुधवार सुबह करीब नौ बजे के पुलिस और ग्रामीणों ने वन्यजीव संरक्षक की टीम को सूचित किया।
लकड़बग्घा या हिंसक कुत्ता भी हो सकता है
हिसार से पहुंचे वन्यजीव संरक्षक रिछपाल सिंह ने बताया कि पंजों के निशान को देखकर लग रहा है कि यह कोई लकड़बग्घा हो सकता या कोई हिंसक कुत्ता है। पंजों के निशान को जांच के लिए लैब में भेज दिया है। लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही जानवर की पहचान हो सकेगी। टीम ने पिंजरे आदि लगाकर उसे पकड़ने की रणनीति बना ली है। उम्मीद है कि वीरवार सुबह तक जानवर को पकड़ लिया जाएगा।
[ad_2]
Sirsa News: गांव मिठनपुरा में तेंदुए की सूचना से दहशत का माहौल, हमले से हो चुकी गाय की मौत, भैंस घायल, हिसार से पहुंची वन्यजीव विभाग की टीम



