Fatehabad News: सांसद दीपेंद्र की यात्रा में दो पूर्व विधायकों समेत 40 लोगों के मोबाइल फोन हुए चोरी Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद

Updated Thu, 15 Aug 2024 12:52 AM IST


Trending Videos



फतेहाबाद। कांग्रेस की तरफ से मंगलवार शाम को रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा निकाली गई। यात्रा लालबत्ती चौक से थाना रोड होते हुए पंचायत भवन तक निकली। यात्रा में भीड़ इतनी थी कि चोरों ने 40 लोगों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा और रतिया के पूर्व विधायक जरनैल सिंह के भी मोबाइल फोन चोरी हो गए। मामले की शिकायत डीएसपी को दी गई है।

Trending Videos

डीएसपी जयपाल ने ई-दिशा में शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा है। मंगलवार को सांसद दीपेंद्र हुड्डा की यात्रा फतेहाबाद के लालबत्ती चौक पर पहुंची थी। इसके बाद मुख्य शहर में होकर गुजरी। भीड़ अधिक होने के कारण चोरों ने फायदा उठाते हुए कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन फोन चोरी कर लिए। पैदल यात्रा के दौरान चोरों ने फतेहाबाद के पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा व रतिया के पूर्व विधायक जरनैल सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी पीयूष नारंग, जिला पार्षद बंटी गढ़वाल समेत 35 से 40 कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन चोरी हो गए। बुधवार को इस मामले की शिकायत डीएसपी के पास पहुंची। डीएसपी ने शहर थाना प्रभारी को आदेश दिए है कि इस मामले की जांच करें। पुलिस आसपास लगे कैमरे की सहायता से जांच करेगी।

मामला संज्ञान में आया है। संबंधित लोगों ने ई दिशा केंद्र में मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत दी है। जांच की जा रही है।

– संजय कुमार, प्रभारी, बस स्टैंड चौकी

[ad_2]
Fatehabad News: सांसद दीपेंद्र की यात्रा में दो पूर्व विधायकों समेत 40 लोगों के मोबाइल फोन हुए चोरी