in

विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी उछाल, 15.26 अरब डॉलर उछलकर 653.96 अरब डॉलर हो गया रिजर्व Business News & Hub

विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी उछाल, 15.26 अरब डॉलर उछलकर 653.96 अरब डॉलर हो गया रिजर्व Business News & Hub

[ad_1]

Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में जोरदार इजाफा देखने को मिला है. 7 मार्च 2025 को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में एक ही हफ्ते में 15 बिलियन डॉलर से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है जो कि दो सालों में सबसे ज्यादा है. विदेशी निवेशकों की बिकवाली और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट को संभालने के लिए आरबीआई ने डॉलर बेचा था जिसके चलते विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. 

भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार सात मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान दो वर्षों में सबसे तेज उछाल के साथ 15.26 अरब डॉलर बढ़कर 653.96 अरब डॉलर हो गया है. पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.78 अरब डॉलर घटकर 638.69 अरब डॉलर रह गया था. सितंबर, 2024 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.88 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. लेकिन रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने में मदद के लिए आरबीआई द्वारा विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप के साथ-साथ पुनर्मूल्यांकन के कारण हाल ही में भंडार में गिरावट का रुख रहा है. 

आरबीआई के डेटा के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में तीव्र वृद्धि का श्रेय 28 फरवरी को केंद्रीय बैंक द्वारा किए गए 10 अरब डॉलर के विदेशी मुद्रा विनिमय को दिया जा रहा है, जब उसने प्रणाली में तरलता बढ़ाने के लिए रुपए के मुकाबले डॉलर खरीदा था. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा एसेट्स 13.99 अरब डॉलर बढ़कर 557.28 अरब डॉलर हो गई. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा एसेट्स में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. 

आरबीआई डेटा के मुताबिक,  समीक्षाधीन सप्ताह में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 1.05 अरब डॉलर घटकर 74.32 अरब डॉलर हो गया है. एसडीआर 21.2 करोड डॉलर बढ़कर 18.21 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 6.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.14 अरब डॉलर रहा.

#

ये भी पढ़ें 

इंडसइंड बैंक की सेहत को लेकर RBI ने दिया भरोसा, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की

[ad_2]
विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी उछाल, 15.26 अरब डॉलर उछलकर 653.96 अरब डॉलर हो गया रिजर्व

‘खुदा का कहर नाज़ील हो…’ रमज़ान में पत्नी देवोलीना संग खेली होली, तो शहनवाज को लोग देने लगे बददुआएं Latest Entertainment News

‘खुदा का कहर नाज़ील हो…’ रमज़ान में पत्नी देवोलीना संग खेली होली, तो शहनवाज को लोग देने लगे बददुआएं Latest Entertainment News

PM सूर्य घर योजना में 10 लाख सोलर प्लांट लगे:1 करोड़ है टारगेट, स्कीम से घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली और ₹15,000 सालाना इनकम Business News & Hub

PM सूर्य घर योजना में 10 लाख सोलर प्लांट लगे:1 करोड़ है टारगेट, स्कीम से घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली और ₹15,000 सालाना इनकम Business News & Hub