in

₹1,000 करोड़ का IPO लाएगी क्रिजैक लिमिटेड: SEBI ने ड्राफ्ट पेपर्स को अप्रूवल दिया; स्टूडेंट्स को एजुकेशन सर्विस प्रोवाइड करती है कंपनी Business News & Hub

₹1,000 करोड़ का IPO लाएगी क्रिजैक लिमिटेड:  SEBI ने ड्राफ्ट पेपर्स को अप्रूवल दिया; स्टूडेंट्स को एजुकेशन सर्विस प्रोवाइड करती है कंपनी Business News & Hub
#

[ad_1]

मुंबई4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कोलकाता बेस्ड एजुकेशन प्लेटफॉर्म क्रिजैक लिमिटेड जल्द ही अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आएगी। कंपनी के IPO पेपर्स को मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI ने अप्रूवल दे दिया है। इस IPO का इश्यू साइज 1,000 करोड़ रुपए है।

इससे पहले 18 नवंबर 2024 को SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किए थे। क्रिजैक लिमिटेड का IPO पूरी तरह से ऑफर फोर सेल (OFS) होगा। यानी कंपनी के मौजूदा प्रोमेटर्स 1,000 करोड़ रुपए कीमत के इक्विटी शेयर बेंचेंगे। इश्यू की फेस वैल्यू 2 रुपए प्रति शेयर है। कंपनी यूनिवर्सिटीज को रिक्रूटमेंट सर्विस प्रोवाइड करती है।

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

क्रिजैक लिमिटेड का 75 से ज्यादा देशों में नेटवर्क

#

कंपनी यूके, कनाडा, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड जैसे देशों में हायर एजुकेशन के लिए स्टूडेंट्स की रिक्रूटमेंट करती है। क्रिजैक लिमिटेड के प्लेटफॉर्म पर 75 से देशों के 7,900 रजिस्टर्ड एजेंट्स हैं। इनके जरिए कंपनी ने पिछले 6 महीने में 5.95 लाख से ज्यादा स्टूडेंट अप्लिकेशन्स प्रोसेस किए हैं।

इसके साथ ही कंपनी की यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम, नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी, कोवेंट्री यूनिवर्सिटी समेत 135 से ज्यादा संस्थानों के साथ टाई-अप है।

IPO क्या होता है?

जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
₹1,000 करोड़ का IPO लाएगी क्रिजैक लिमिटेड: SEBI ने ड्राफ्ट पेपर्स को अप्रूवल दिया; स्टूडेंट्स को एजुकेशन सर्विस प्रोवाइड करती है कंपनी

होली पर मचे हंगामे पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा- देश में पहली बार नहीं हो रही होली – India TV Hindi Politics & News

होली पर मचे हंगामे पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा- देश में पहली बार नहीं हो रही होली – India TV Hindi Politics & News