in

RBI ने IndusInd Bank से कहा मार्च तक सुधारे गड़बड़ी, बैंक की वित्तीय स्थिति स्टेबल – India TV Hindi Business News & Hub

RBI ने IndusInd Bank से कहा मार्च तक सुधारे गड़बड़ी, बैंक की वित्तीय स्थिति स्टेबल – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE इंडसइंड बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक ने शनिवार को इंडसइंड बैंक के बोर्ड से कहा कि वह चालू तिमाही के दौरान बैंक द्वारा घोषित अकाउंटिंग में 2,100 करोड़ रुपये की भारी गड़बड़ी के खुलासे के बीच सुधारात्मक कार्रवाई पूरी करे। इंडसइंड बैंक ने इसी सप्ताह अकाउंटिंग में गड़बड़ी का खुलासा किया था। इसका बैंक की नेटवर्थ पर 2.35 प्रतिशत असर पड़ने का अनुमान है। इस खुलासे के तुरंत बाद बैंक के शेयरों की कीमत में भारी गिरावट देखी गई। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि सिस्टम की व्यापक समीक्षा करने और वास्तविक प्रभाव का आकलन करने के लिए एक बाहरी ऑडिट टीम को नियुक्त कर दिया गया है।

RBI ने कहा- स्टेबल है बैंक की वित्तीय स्थिति

केंद्रीय बैंक ने कहा, “बोर्ड और प्रबंधन को रिजर्व बैंक द्वारा निर्देश दिया गया है कि वे सभी हितधारकों को आवश्यक खुलासे करने के बाद, जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान पूरी तरह से सुधारात्मक कार्रवाई पूरी कर लें।” बयान में कहा गया है कि इस समय जमाकर्ताओं को अटकलों पर प्रतिक्रिया देने की कोई आवश्यकता नहीं है। केंद्रीय बैंक ने ग्राहकों और निवेशकों को आश्वासन दिया कि बैंक की वित्तीय स्थिति स्थिर बनी हुई है और वह इस पर बारीकी से नजर रख रहा है। इंडसइंड बैंक ने बताया कि पिछले साल सितंबर-अक्टूबर के आसपास अकाउंटिंग में चूक की बात सामने आई थी और बैंक ने पिछले हफ़्ते आरबीआई को इस बारे में प्रारंभिक जानकारी दी थी। बैंक के अनुसार, अंतिम संख्या तब पता चलेगी जब बैंक द्वारा नियुक्त बाहरी एजेंसी अप्रैल की शुरुआत में अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे देगी।

शेयर में आ चुकी है काफी गिरावट

बीते कुछ दिनों में इंडसइंड बैंक के शेयर में काफी गिरावट आ चुकी है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को बीएसई पर इंडसइंड बैंक का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ था। यह शेयर 1.84 फीसदी या 12.60 रुपये की गिरावट के साथ 672.10 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 1576 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 605 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 52,360.25 करोड़ रुपये है।

Latest Business News



[ad_2]
RBI ने IndusInd Bank से कहा मार्च तक सुधारे गड़बड़ी, बैंक की वित्तीय स्थिति स्टेबल – India TV Hindi

गुजरात-ओडिशा में भीषण गर्मी, कुछ राज्यों में आंधी तूफान के साथ बारिश, ओले गिरेंगे – India TV Hindi Politics & News

गुजरात-ओडिशा में भीषण गर्मी, कुछ राज्यों में आंधी तूफान के साथ बारिश, ओले गिरेंगे – India TV Hindi Politics & News

50MP के 3 कैमरे और 256GB की स्टोरेज, iQOO 13 की कीमत में अमेजन ने की बड़ी कटौती – India TV Hindi Today Tech News

50MP के 3 कैमरे और 256GB की स्टोरेज, iQOO 13 की कीमत में अमेजन ने की बड़ी कटौती – India TV Hindi Today Tech News