in

तमन्ना-विजय की होली पार्टी में अलग-अलग एंट्री: रवीना टंडन की पार्टी में दूर-दूर दिखे, ब्रेकअप की अटकलें तेज Latest Entertainment News

तमन्ना-विजय की होली पार्टी में अलग-अलग एंट्री:  रवीना टंडन की पार्टी में दूर-दूर दिखे, ब्रेकअप की अटकलें तेज Latest Entertainment News

[ad_1]

57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरें कुछ दिनों से चर्चा में हैं। इसी बीच दोनों कलाकारों ने शुक्रवार को रवीना टंडन की होली पार्टी में शिरकत की।

सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। हालांकि, दोनों कभी साथ नजर नहीं आए और वे अलग-अलग पहुंचे, जिससे ब्रेकअप की अटकलें और तेज हो गईं।

तमन्ना ने सफेद टॉप, हरे रंग की पैंट और सफेद कमीज पहनी थी, जबकि विजय सफेद कुरता और पाजामा पहने नजर आए। जब तमन्ना पहुंची, तो बाहर मौजूद फोटोग्राफरों को मुस्कुराते हुए होली की शुभकामनाएं दीं। वहीं, विजय पहले से ही रंगों में रंगे नजर आए। उन्होंने भी मीडिया से मुलाकात की और कुछ फोटोग्राफरों को रंग भी लगाया।

तमन्ना और विजय फिल्म जगत की पसंदीदा जोड़ियों में से एक रहे हैं। दोनों ने 2023 में ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के दौरान अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। विजय ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘अगर हम एक-दूसरे के साथ रहना पसंद करते हैं, तो इसे छिपाने की जरूरत नहीं है। रिश्ता छिपाना बहुत मेहनत का काम है, जो मुझे पसंद नहीं।’

तमन्ना भी कई बार अपने रिश्ते पर बात कर चुकी हैं। उन्होंने विजय को अपना ‘खुश रहने की जगह’ बताया था और कहा था, ‘हमारी बॉन्डिंग बहुत स्वाभाविक रही। उन्होंने खुलकर अपने दिल की बात रखी, जिससे मेरे लिए भी उनसे जुड़ना आसान हो गया।’

जून 2024 में तमन्ना ने अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। इसके बाद से दोनों अक्सर साथ नजर आते रहे और सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते थे।

लेकिन अब दोनों के अलग-अलग आने और साथ न दिखने की वजह से फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सच में इनका ब्रेकअप हो गया है?

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
तमन्ना-विजय की होली पार्टी में अलग-अलग एंट्री: रवीना टंडन की पार्टी में दूर-दूर दिखे, ब्रेकअप की अटकलें तेज

AC Blast की वजह से शख्स की गई जान, गर्मी में इन वजहों से एसी में होता है बड़ा धमाका – India TV Hindi Today Tech News

AC Blast की वजह से शख्स की गई जान, गर्मी में इन वजहों से एसी में होता है बड़ा धमाका – India TV Hindi Today Tech News

VIDEO : महेंद्रगढ़ के महामूर्ख सम्मेलन में देशभर से पहुंचे कवियों ने खूब गुदगुदाया  haryanacircle.com

VIDEO : महेंद्रगढ़ के महामूर्ख सम्मेलन में देशभर से पहुंचे कवियों ने खूब गुदगुदाया haryanacircle.com