in

Gold Price: होली के बाद इतना महंगा हो गया सोना, अब 10 ग्राम खरीदने के लिए 100 बार सोचना होगा Business News & Hub

Gold Price: होली के बाद इतना महंगा हो गया सोना, अब 10 ग्राम खरीदने के लिए 100 बार सोचना होगा Business News & Hub

[ad_1]

Gold Price: सोने की कीमतें बीते कई दिनों से कम ज्यादा हो रही थीं. लेकिन, होली के बाद सोने और चांदी ने जिस तरह की तेजी दिखाई है, उसने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. आपको बता दें, घरेलू बाजार में MCX पर गोल्ड 88,310 प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 3,004.90 डॉलर प्रति औंस के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया.

इस साल अब तक सोने के दाम में करीब 14 फीसदी की बढ़ोतरी तेजी देखी गई, जिसकी वजह कई आर्थिक और भू-राजनीतिक कारक हैं. इसी बुल ट्रेंड में चांदी के दाम भी तेजी से ऊपर चढ़े. MCX पर सिल्वर शुक्रवार को 1,01,999 रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा.

क्यों बढ़े इतनी तेजी से दाम

सोने-चांदी के दाम बढ़ने की 5 बड़ी वजहें हैं.

अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी से आर्थिक अनिश्चितता: अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ फैसलों में उतार-चढ़ाव ने वैश्विक व्यापार को प्रभावित किया है, जिससे सोने की मांग बढ़ी है.

अमेरिकी फेड की रेट कट की उम्मीद: CPI और PPI डेटा ने मार्केट एक्सपेक्टेशन्स को पीछे छोड़ दिया है, जिससे जून में रेट कट की संभावना बढ़ गई है.

डॉलर की कमजोरी: डॉलर इंडेक्स में इस साल 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है, जिससे सोना निवेशकों के लिए आकर्षक बन गया है.

सेंट्रल बैंकों की खरीदारी: ग्लोबल सेंट्रल बैंक लगातार सोना खरीद रहे हैं. पिछले तीन साल से हर साल 1000 टन से ज्यादा सोने की खरीदारी हुई है.

#

इक्विटी से सोने की ओर शिफ्ट: वैश्विक व्यापार नीतियों में अनिश्चितता के कारण निवेशक इक्विटी से सोने की ओर रुख कर रहे हैं.

आगे क्या होगा?

आगे सोने की कीमतें और ऊपर जाएंगी या इनके दामों में गिरावट आएगी ये बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान की पॉलिसी मीटिंग्स और US रिटेल सेल्स डेटा से तय होगा. इसके अलावा, भू-राजनीतिक घटनाएं भी सोने के दाम को प्रभावित कर सकती हैं. रूस-यूक्रेन संघर्ष या टैरिफ वॉर में कोई नया मोड़ भी सोने को महंगा कर सकता है.

क्या है आपके शहर में सोने का रेट

एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आज सोने का भाव 89,963 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कल यानी 14 मार्च 2025 को यह 88,163 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चेन्नई में आज सोने का भाव 89,811 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कल यह 88,011 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

जबकि मुंबई में आज सोने का भाव 89,817 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कल यह 88,017 रुपये प्रति 10 ग्राम था. कोलकाता में आज सोने का भाव 89,815 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कल यह 88,015 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

#

ये भी पढ़ें: लार्ज, मिड, स्‍मॉल, फ्लेक्‍सी और वैल्‍यू फंड, किसमें होता है सबसे कम रिस्क, कौन देता है सबसे ज्यादा रिटर्न

[ad_2]
Gold Price: होली के बाद इतना महंगा हो गया सोना, अब 10 ग्राम खरीदने के लिए 100 बार सोचना होगा

VIDEO : महिला सिपाही सपना की हत्या में सीसीटीवी फुटेज से चौंकाने वाला खुलासा, देखें Chandigarh News Updates

VIDEO : महिला सिपाही सपना की हत्या में सीसीटीवी फुटेज से चौंकाने वाला खुलासा, देखें Chandigarh News Updates

VIDEO : सोनीपत में भाजपा नेता की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में भाजपा नेता की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News